17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Malaika Arora ने शेयर की सुकूनभरी तसवीर, लिखा- यह हफ्ता भी गुजर गया, सोच रही हूं कि…’

Malaika Arora shares sun-kissed selfie : अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों लॉक‍डाउन में घर में बंद है. लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं.वह लगातार अपनी तसवीरें और वीडियोज साझा कर रही हैं. अब उन्‍होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों लॉक‍डाउन में घर में बंद है. लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं.वह लगातार अपनी तसवीरें और वीडियोज साझा कर रही हैं. अब उन्‍होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तसवीर में मलाइका बेहद खूबसूरत नजर आ रही है और उनका ए‍क अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

इस फोटो को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा, “यह हफ्ता भी गुजर गया. सोच रही हूं कि हमें क्या रोक रहा है. लेकिन लेकिन अभी के लिए मेरी त्वचा पर सूरज की रोशनी, बालों में हवा इस बात की सुकून की मेरे सिर पर छत है.’ फैंस को उनकी यह तसवीर बेहद पसंद आ रही है और वो इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ अगर हर बारिश की बूंद में आपकी मुस्कुराहट होगी, तो मैं चाहता हूं कि बारिश हो, ताकि आपके जीवन में दुखी होने की कोई जगह न रहे.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप हमेशा मेरे दिमाग में हैं और हर समय मैं आपके बारे में सोचता रहता हूं. पास आओ, मेरा हाथ पकड़ो और फिर इसे कभी मत छोड़ो. मैं अपना जीवन आपके साथ बिताना चाहता हूं, और आपके साथ चलना चाहता हूं। मैं बस यही चाहता हूं कि आप जीवन भर मेरे साथ रहें.’

पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें अभिनेत्री बेसन के लड्डू बनाती नजर आर्इं थीं. इस वीडियो में वह यह भी कहती नजर आईं थीं कि वह इसकी रेसिपी भी बतायेगी. इस वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्‍शन में लिखा था,’ हुए कैप्‍शन में लिखा,’ कुक, क्लीन, वर्कआउट, पॉजिटिव रहना, नींद, कुछ आत्मनिरीक्षण, फैमिली टाइम, रिपीट… घर पर रुकने से.’

Also Read: ‘आप वल्‍गर लग रही थीं’, जब साजिद ने Malaika Arora को कह दी थी ये बात, अरबाज भी थे साथ…VIDEO

इससे पहले मलाइका ने अर्जुन कपूर के लिए कुछ स्पेशल डिश बनाया था. मलाइका के हाथ की इस डिश को खाकर अर्जुन ने उनकी तारीफ भी की. अर्जुन ने डिश की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और दिल वाली इमोजी के साथ लिखा, Her. कुछ दिनों पहले ही मलाइका ने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह बैठकर कुछ सोच रही थीं. मलाइका की इस फोटो पर अर्जुन ने कमेंट किया, सोच रही हैं कि अब कहां सोना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें