24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी फिर लोकसभा जीते, तो देश में कभी नहीं होंगे चुनाव, ओडिशा में संघ व भाजपा पर बरसे खरगे

मोदी अगर फिर से लोकसभा चुनाव में जीत गए, तो इसके बाद फिर देश में फिर कभी चुनाव भी नहीं होंगे. मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार (29 जनवरी) को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में ‘ओडिशा बचाओ समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा ‘जहर के समान’ हैं. अपने आप को इनसे दूर रखें. इनसे बचें.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि राहुल गांधी देश को एकजुट करना चाहते हैं. उन्होंने देश भर में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोली है. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ‘नफरत की दुकान’ खोल रखी है. इसलिए आप सभी को सचेत रहना है. अलर्ट रहना है. भाजपा और संघ जहर हैं. वे हमें पीछे ले जा रहे हैं. हमारे अधिकार छीन रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद अगर नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में आ गए, तो देश में तानाशाही चलेगी. कोई लोकतंत्र नहीं रह जाएगा. खरगे ने कहा कि यह भारत में लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों के पास आखिरी मौका होगा. अगर नरेंद्र मोदी एक और चुनाव जीतते हैं, तो देश में तानाशाही होगी. भाजपा भारत में उसी तरह शासन करेगी, जैसे पुतिन रूस में कर रहे हैं.

ओड़िशा में कांग्रेस का ‘ओडिशा बचाओ समावेश’

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी अगर फिर से लोकसभा चुनाव में जीत गए, तो इसके बाद फिर देश में फिर कभी चुनाव भी नहीं होंगे. मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार (29 जनवरी) को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में ‘ओडिशा बचाओ समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा ‘जहर के समान’ हैं. अपने आप को इनसे दूर रखें. इनसे बचें.

Also Read: कांग्रेस प्रभारी डॉ अजय कुमार का बीजद-भाजपा पर निशाना, बोले- सांठगांठ से चल रही ओडिशा की नौकरशाही सरकार
नीतीश कुमार के पाला बदलने पर भी बोले खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के साथ-साथ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के महागठबंधन से अलग हो जाने से हमारे गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारा गठबंधन कमजोर नहीं होगा. हम भाजपा को हराएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष दिन में पौने 12 बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां से फिर लोअर पीएमजी स्क्वायर पर बैठक स्थल पर गए. ओडिशा के पहले दौरे पर आ आए कांग्रेस अध्यक्ष की रैली में गांव, ब्लॉक और बूथ स्तर के लोग शामिल हुए. कांग्रेस के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित थे.

राज्यों और विपक्ष को डरा-धमका कर चल रही नरेंद्र मोदी सरकार

खरगे ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार राज्यों और विपक्ष के नेताओं को डरा-धमका कर चल रही है. नेताओं को नोटिस भेजे जा रहे हैं और ईडी तथा आयकर विभाग राजनीतिक विरोधियों को कुचलने के हथियार बन गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को भाजपा और आरएसएस की विचारधाराओं के बारे में पता होना चाहिए. खरगे ने दावा किया राहुल गांधी को अक्सर डराने-धमकाने की कोशिश की जाती है, क्योंकि वह भाजपा और आरएसएस का विरोध करते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी उनके दबाव में नहीं आए और ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ते रहे, जो देश को बांटना चाहते हैं.

पीएम मोदी पर लगाया आदतन झूठ बोलने का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर ‘आदतन झूठ बोलने’ का आरोप लगाया. उनके मुताबिक, प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां और हर भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपए देने का आश्वासन देकर लोगों को गुमराह किया. पिछले 70 वर्षों के दौरान कांग्रेस की उपलब्धियों पर प्रधानमंत्री मोदी के तंज का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा, ‘आप (मोदी) गुजरात के मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री बन गए, क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र और संविधान को ऊंचा रखा था. लेकिन अब आप लोकतंत्र और संविधान की बुनियादी बातों को नष्ट कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को सही ढंग से लागू कर महिलाओं, दलितों, आदिवासियों और वंचितों को अधिकार दिया.

Also Read: झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के करीबियों के यहां छापे के बाद ओडिशा में राजनीति गरमाई, आरोप-प्रत्यारोप
बीजद-भाजपा में हुआ है ‘प्रेम विवाह’ : मल्लिकार्जुन खरगे

ओडिशा की राजनीतिक परिस्थिति का उल्लेख करते हुए खरगे ने दावा किया कि सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और विपक्षी भाजपा के बीच ‘प्रेम विवाह’ हुआ है. खरगे ने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां ओडिशा को लूट रही हैं और राज्य के गरीब लोगों पर अत्याचार कर रही हैं. उन्होंने दावा किया कि जहां भाजपा और बीजद केवल अमीर लोगों के साथ हैं, वहीं कांग्रेस हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है. खरगे ने कहा कि चिटफंड घोटाले में लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी और राज्य में खनन की आड़ में लूट एक नियमित घटना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें