Bengal Election 2021 : बंगाल में चुनाव प्रचार अब धीरे धीरे गति पकड़ने लगी है. पीएम मोदी की ब्रिगेड मैदान की रैली के बाद बीजेपी ने नये सिरे से चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. बीजेपी ने ममता दीदी के मुकाबले मोदी दादा के पोस्टर निकालकर चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. बता दें कि बीजेपी इस बार चुनाव में सीएम का कैंडिडेट घोषित नहीं करेगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए विशेष रणनीति बनाई है. ममता बनर्जी के टक्कर के लिए अब पीएम मोदी को दादा (बड़ा भाई) बताकर वोट देने की अपील भाजपा करेगी. पार्टी आने वाले दिनों में पीएम के इस पोस्टर के जरिए गांव गांव घुमेगी और वोट मांगेंगी.
बाहरी को लेकर पीएम ने साधा था निशाना- ब्रिगेड की रैली में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के बाहरी वाले बयान को लेकर हमला बोला था. पीएम ने कहा था कि ममता बनर्जी सिर्फ बंगाल की नहीं, पूरे देश की बेटी हैं. पीएम ने इन दौरान ममता बनर्जी के गुस्से को लेकर भी तंज कसा.
तृणमूल का ये है नारा- बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल ने दो स्लोगन को लोगों के बीच ले गई थी. टीएमसी ने ‘दीदी रे बोलो’ और ‘बांग्ला चाहि निजेर मेय’ का स्लोगन दिया. पार्टी की ओर से बंगाल में बाहरी बनाम बंगाली मानुष का भी नारा दिया था. बता दें कि बीजेपी अब इस नारे पर पलटवार करने की तैयारी में है.
बंगाल में चुनावी घमासान जारी- पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए मतदान का एलान किया जा चुका है. राज्य में 8 फेज में चुनाव कराए जाएंगे. आयोग ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह फैसला लिया. राज्य में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान है.
Posted By : Avinish kumar mishra