14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mamata Banerjee : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए काले कपड़े में धरना पर बैठीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा, शक्तिशाली आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की मैं कड़ी निंदा करती हूं. हेमंत मेरे करीबी दोस्त हैं, मैं इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने की कसम खाती हूं. झारखंड के लोग जवाब देंगे और हेमंत कठिन लड़ाई जीतेंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने केंद्र से विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए राज्य के ‘‘बकाए के भुगतान’’ की मांग को लेकर कोलकाता में धरना प्रदर्शन शुरू किया है. उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के प्रतिवाद में काला कपड़ा पहन ममता बनर्जी धरने पर बैठी है. ममता बनर्जी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, शक्तिशाली आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की मैं कड़ी निंदा करती हूं. भाजपा कि केंद्रीय एजेंसी एक चुनी हुई सरकार को कमजोर करने की साजिश रच रही है. यह बदले की साजिश है. ममता ने यह भी लिखा, ‘हेमंत मेरे करीबी दोस्त हैं, मैं इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने की कसम खाती हूं’ झारखंड के लोग जवाब देंगे और हेमंत कठिन लड़ाई जीतेंगे.

आप चुनाव से पहले मैदान खाली कर देना चाहते है : ममता बनर्जी

जिस वक्त हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया उस वक्त ममता बनर्जी जिले के दौरे पर थीं. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की खबर मिलने पर ममता बनर्जी ने भाजपा पर जम कर कटाक्ष किया है. ममता बनर्जी ने शांतिपुर की सभा से कहा, आप सभी को गिरफ्तार कर रहे हैं क्योंकि आप चुनाव से पहले मैदान खाली कर देना चाहते है. याद रखना, भले ही तुम मुझे जेल में डाल दो, मैं जेल से बाहर आ जाऊंगी.

Also Read: West Bengal Breaking News live : अगले सप्ताह नयी दिल्ली दौरे पर जा सकती हैं ममता बनर्जी काला कपड़ा पहन धरने पर बैठी ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने विरोध का रंग काला चुना है. चंद्रिमा भट्टाचार्य, शशि पांजा, मौसम बेनजीर नूरे काली साड़ी पहने हुए हैं. वहीं, अरूप बिस्वास, निर्मल घोष, देबाशीष कुमार ने काली पंजाबी पोशाक पहने हुए नजर आये. ममता बनर्जी काला शॉल भी ओढ़ा हुआ था. इससे पहले विधानसभा और लोकसभा में तृणमूल विधायक, सांसद काली पोशाक में विरोध प्रदर्शन करते दिखे थे. मंच के बगल में एक तंबू लगाया गया है ताकि बनर्जी प्रशासन संबंधी जरूरी काम कर सकें.

Also Read: Mamata Banerjee : बकाया फंड की मांग को लेकर ममता बनर्जी का 48 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें