बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के आर्य समाज अनाथालय में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां की कक्षा 2 की एक छात्रा के साथ अनाथालय के प्रधान (प्रबंधक) पर अश्लील हरकत का आरोप लगा है. इसका ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अनाथालय की वार्डन की तरफ से कोतवाली में प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, आर्य समाज अनाथालय में एक 8 वर्षीय बालिका कक्षा 2 में पढ़ती है. उसने अनाथालय में ही रहने वाली अपनी बड़ी बहन को प्रबंधक के द्वारा अश्लील हरकत की जानकारी दी थी. इसके बाद बड़ी बहन ने अनाथालय के प्रधान से शिकायत करने की कोशिश की. मगर, वह नहीं मिले. उन्होंने अनाथालय की वार्डन को पूरे मामले की जानकारी दी. कक्षा 2 की छात्रा ने बताया कि उसको ड्रेस के बहाने से प्रबंधक ने अपने कक्ष में बुलाया था. इसके बाद अश्लील हरकत की गई.
Also Read: UP New: बरेली समेत वेस्ट यूपी की आबोहवा बेहद खराब, सांस लेना मुश्किल, सहारनपुर छठवें स्थान पर
इसका ऑडियो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, लेकिन शनिवार शाम को वार्डन रोली दुबे ने प्रबंधक ओमकार आर्य के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी प्रबंधक ओमकार आर्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 354, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 9, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 10 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
आर्य समाज अनाथालय की वार्डन ने पुलिस को बताया की अनाथालय में 8 वर्षीय एक छात्रा कक्षा 2 में पढ़ती है. उसके साथ अनाथालय के प्रधान ओमकार आर्य ने लंच के समय छेड़छाड़ की. यह बात उसने अपनी बड़ी बहन को बताई, जो की अनाथालय में ही रहती है. इस बात की जानकारी बॉर्डन को हुई. उन्होंने छात्रा की बहन से लिखित में शिकायत मांगी थी. यह शिकायत अपने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में डाली गई, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में कोतवाली एफआईआर दर्ज कराई गई है. इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
शहर के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी मालीवाडा निवासी नीरज सैनी ने बताया कि वह समाज सेवक है. अनाथालय में अनाथ नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ की जानकारी मिली थी. इसकी वार्डन से शिकायत की थी. 13 अगस्त को कोतवाली में कार्रवाई के लिए शिकायत की गई. मगर, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद वॉर्डन ने पीड़ित बच्ची से फोन पर बात की. बच्ची ने कॉल पर छेड़छाड़ की बात कही. यह ऑडियो वायरल होने के बाद शनिवार शाम आरोपी प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर फिर दर्ज की गई है.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली