22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन वितरण भ्रष्टाचार : ईडी कार्यालय में मंत्री ज्योतिप्रिय से मैराथन पूछताछ, जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप

ईडी की जांच के दायरे में 10 से ज्यादा कंपनियां भी हैं. ये शेल कंपनियां मानी जा रही हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी को अंदेशा है कि उक्त शेल कंपनियों के जरिये करोड़ों कालाधन सफेद किया गया है. हालांकि. पूछताछ को लेकर ईडी के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.

पश्चिम बंगाल में राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार वन मंत्री व पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकरायियों ने मंगलवार को यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में मैराथन पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि मामले में पहले से गिरफ्तार व्यवसायी बकीबुल रहमान उर्फ बकीबुर से पूछताछ में मिले तथ्यों के अलावा मंत्री के यहां काम करने वाले कर्मचारी अमित दे और पूर्व पीए व व्यवसायी अभिजीत दास के दिये बयान के आधार पर कुछ सवाल पूछे गये हैं. आरोप लग रहा है कि मंत्री पूछताछ में ईडी के अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे हैं. साथ ही वह ज्यादातर सवालों का जवाब देने से टाल रहे हैं. ईडी की जांच के दायरे में 10 से ज्यादा कंपनियां भी हैं. ये शेल कंपनियां मानी जा रही हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी को अंदेशा है कि उक्त शेल कंपनियों के जरिये करोड़ों कालाधन सफेद किया गया है.

अमित व अभिजीत से पूछताछ का दौर जारी

मंत्री मल्लिक की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके पूर्व पीए व व्यवसायी अभिजीत दास से प्राय: रोजाना ही पूछताछ की जा रही है. दास के अलावा मंत्री के यहां काम करने वाले कर्मचारी अमित दे से भी केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है. मंगलवार को भी दोनों यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय में हाजिर हुए, जहां उनसे मामले से जुड़े कई तथ्यों के बारे में सवाल पूछे गये. अभिजीत दास के हावड़ा स्थित आवास से एक डायरी मिली है. जिसमें ‘बालूदा’ के नाम का उल्लेख है. उक्त डायरी में लेन-देन का विवरण लिखा हुआ है. अधिकारियों ने यह भी पता लगाने में जुटे हैं कि डायरी में जिस नाम का उल्लेख है, वह मंत्री तो नहीं. सूत्रों की मानें, तो इस दिन मंत्री के साथ आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ हुई है. हालांकि. पूछताछ को लेकर ईडी के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने इडी को अभिषेक, उनकी पत्नी के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस वापस लेने का दिया निर्देश
शाकाहारी भोजन ही परोसा गय

मंत्री के मौजूदा स्वास्थ्य के मद्देनजर ईडी कार्यालय में उन्हें फिलहाल शाकाहारी व हल्का भोजन ही खाने को दिये जाने की बात सामने आयी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह नाश्ते में मंत्री ने चाय के साथ बिस्कुट खाया था. साथ ही उन्हें खाने में ब्रेड मिला था. इसके बाद पूछताछ का दौर शुरू हुआ. दोपहर को खाने में भात, दाल, दो रोटी व निरामिष सब्जी भोजन में दिये जाने का पता चला है.

Also Read: WB News : आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना की ममता बनर्जी ने तत्काल जांच कराए जाने की मांग की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें