Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां से विधायक दशरथ गागराई एवं उपायुक्त अरवा राजकमल ने शहीद दिवस को लेकर खरसावां शहीद पार्क की साफ-सफाई का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में पार्क की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं ग्रीनरी के कार्य को ससमय पूर्ण करने एवं अन्य सुविधाओं की तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए. उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि इस ऐतिहासाहिक स्थल की अपनी विशेषता है. टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर सरकार का फोकस है. शहीद पार्क को विकसित करने के लिये जिला प्रशासन करीब 16 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव तैयार कर रहा है. आपको बता दें कि हर वर्ष यहां एक जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है.
शहीद पार्क में गेस्ट हाउस से लेकर पार्क, पुस्तकालय, वॉल पेंटिंग, पेयजल, शौचालय समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी. उपायुक्त ने कहा कि लोक आस्था एवं मूल रूप को बरकरार रखते हुए उसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने के बाद राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. सरकार से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद इस पर कार्य शुरू होगी. उपायुक्त अरवा राजकमल ने स्थानीय विधायक दशरथ गागराई के साथ शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा की. इस दौरान शहीद पार्क में किये जा रहे कार्यों के संबंध में शहीद स्मारक समिति के सदस्यों से जानकारी ली. डीसी ने कहा कि शहीद स्मारक समिति के सहयोग से इस वर्ष भी एक जनवरी को कार्यक्रम होगा.
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि हर वर्ष यहां एक जनवरी को शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये मुख्यमंत्री समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस वर्ष भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. शहीद दिवस पर पहुंचने वाले लोग पारंपरिक तरीके से श्रद्धांजलि देंगे. इसको लेकर विशेष व्यवस्था की जायेगी. शहीद स्मारक स्थल का भी अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. आने वाले दिनों में इसे और सुंदर बनाया जायेगा. निरीक्षण क्रम में सुबोध कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया मंजु बोदरा, शहीद स्मारक समिति के रामलाल हेंब्रम, उमेश बोदरा समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश