पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बृहस्पतिवार तड़के आग लगने से कम से कम 20 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. एक अग्निशमन आधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, घटना बगनान सेंट्रल बस स्टैंड से सटे रजिस्ट्री गली इलाके में हुई. आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का पुलिस को है संदेह
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मौके पर दमकल की चार गाड़ियां भेजी गयी. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को संदेह है कि पहले शॉर्ट सर्किट की वजह से आग एक दुकान में लगी, जो अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फैल गयी.
Also Read: पश्चिम बंगाल में सड़क हादसा, कोयला और धान लदे वाहनों की टक्कर से लगी भीषण आग, खलासी की मौत
एक करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का दावा
दुकानदारों ने इस घटना में एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. अग्निशमन विभाग की जांच के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पायेगा.