11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura Holi 2023: बरसाना में आज खेली जाएगी लड्डू मार होली, राधा रानी महल में बरसेंगे 10 टन लड्डू

Mathura Holi 2023: मथुरा की बरसाने में आज से होली के पर्व की धमाकेदार शुरुआत होगी. राधा रानी के मंदिर में लड्डू होली खेली जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली है. वैसे तो ब्रजमंडल में होली की शुरुआत बसंत से ही हो जाती है.

Mathura Holi 2023: मथुरा की बरसाने में आज से होली के पर्व की धमाकेदार शुरुआत होगी. राधा रानी के मंदिर में लड्डू होली खेली जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली है. वैसे तो ब्रजमंडल में होली की शुरुआत बसंत से ही हो जाती है, लेकिन होली का त्योहार मुख्य रूप से बरसाने में लड्डू होली के बाद शुरू होता है. बरसाने की सुप्रसिद्ध लड्डू होली को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाने आते हैं.

ब्रज में होली की मान्यता काफी पुरानी है. विश्व प्रसिद्ध होली ब्रज में ही खेली जाती है. जिसको देखने के लिए लाखों की संख्या में भक्तजन ब्रजमंडल पहुंचते हैं. ऐसे में बरसाने में आज लड्डू होली का आयोजन हो रहा है.

बरसाना में आज खेली जाएगी लड्डू होली

बरसाने में खेली जाने वाली लड्डू होली के पीछे मान्यता है कि द्वापर युग में राधारानी और उनकी सखियों ने भगवान के साथ होली खेलने का मन बनाया था. जिसके लिए एक दूत को न्योता देने के लिए श्रीकृष्ण के नंदगांव भेजा गया था. नंद गांव में जब भगवान ने होली खेलने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया. इसके बाद जब पंडा आकर बरसाना में भगवान के होली खेलने का निमंत्रण स्वीकार करने की बात कहता है. तो यह सुनकर बरसाने के लोग खुश हो जाते हैं और एक दूसरे के ऊपर लड्डू फेंकने लगते हैं. उसके बाद से ही बरसाने में लड्डू होली की शुरुआत हो गई.

बरसाने में लड्डू मार होली
Also Read: Holika Dahan 2023: कब है होलिका दहन, यहां दूर करें कन्फ्यूजन, जानें होली डेट, भद्रा काल, शुभ मुहूर्त और कथा

बरसाने में खेली जाने वाली लड्डू होली के दिन लोग राधा कृष्ण के प्रेम में मगन होकर नाचने और गाने लगते हैं. लड्डू का प्रसाद पाकर भक्त अपने आप को धन्य मानते हैं. यहां पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसी के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि असामाजिक तत्व पर भी नजर रखी जा सके. बताया जा रहा है कि बरसाने में लड्डू मार होली में करीब 10 टन लड्डू प्रयोग में लाए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें