अलीगढ़ः यूपी के अलीगढ़ में कृष्णांजलि सभागार में मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान भव्य कार्यक्रम के बीच प्रशांत सिंघल छठे मेयर के रूप में शपथ लिया. मेयर के साथ ही 90 पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण की. इस दौरान कृष्णाजलि सभागार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शपथ ग्रहण में धार्मिक नारे भी लगाए गए. जहां एक तरफ हिंदू हित की बात करेगा. वहीं देश पर राज करेगा और भारत माता की जय के नारे लगाए गए. वहीं दूसरे समुदाय की तरफ से अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगे.
वार्ड 59 की पार्षद शबाना अरशद ने कहा कि हम धर्म की राजनीति करने नहीं आए हैं. हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं. मेयर ने भी ऐसा ही कहा था. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण का अरेंजमेंट अच्छा रहा. सभी पार्षदों को मान सम्मान दिया गया. वहीं धार्मिक नारे पर उन्होंने कहा कि अपने धर्म का पालन करना हर इंसान का फर्ज है. हमारे देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी की अपनी मान्यताएं हैं. इसका राजनीति से कोई ताल्लुक नहीं है.
वहीं पार्षद मुशर्रफ हुसैन ने कहा शपथ ग्रहण के दौरान माइक को बंद किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने नारे लगाए. वहीं सपा के माइको को बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि भाजपा के लोगों ने नारे लगाए. वहीं हमने हिंदुस्तान जिंदाबाद और संविधान जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है . जो कि संवैधानिक रूप से जायज है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अनर्गल तरीके से काम कर रही है और उसकी हम निंदा करते हैं.
इस दौरान शपथ ग्रहण करने के बाद प्रशांत सिंघल ने कहा कि शहर के बड़े नालों की सफाई कराएंगे. जलभराव कम से कम हो . उसकी योजना बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जन सहयोग के जरिए काम करेंगे. प्लास्टिक नाले- नालियों को चौक कर रही है. क्लीन और ग्रीन अलीगढ़ जोन बनाने के नारे में जन भागीदारी की अपेक्षा कर रहा हूं. पॉलीथिन पर रोक लगे. जिससे आने वाली जनरेशन को नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि बिना जनसहयोग के हम आगे नहीं बढ़ सकते. उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाएंगे, ताकि जाम की समस्या, अतिक्रमण की समस्या, कूड़ा प्रबंधन को अच्छे तरीके से निपटा सकें.
Also Read: अलीगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, बस और कैंटर के बीच जोरदार भिड़ंत, दोनों गाड़ी के ड्राइवर की मौत, कई घायल
उन्होंने कहा कि सभासद अब पार्टी के सदस्य नहीं है अब वह वार्ड मेंबर है.और मिलकर काम करेंगे. मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि नगर निगम सिस्टम के साथ और प्लानिंग के तहत काम करेगा. मेयर ने कहा कि केवल शहर के डेवलपमेंट पर ही ध्यान देना है.
रिपोर्टः आलोक, अलीगढ़