Kanpur: उत्तर प्रदेश के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल (GSVM) कॉलेज कानपुर में काफी लंबे समय बाद कई अहम पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर जल्द ही आवेदन लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वर्तमान में कानपुर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की भारी संख्या पर कमी है, क्योंकि यहां पर काफी लंबे समय से भर्तियां नहीं हुई है. ऐसे में यहां बड़ी संख्या में आवेदन की संभावना जताई जा रही है.
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में काउंसिल ऑफ आउटसोर्सिंग से 3808 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. यहां पर डॉक्टर, नर्स, स्टाफ की भर्तियां होंगी. इसके लिए GSVM जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा. जिन लोगों को इन पदों पर आवेदन करना होगा, वह जीएसवीएम की साइड में जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे.
बताते चलें कि कानपुर मेडिकल कॉलेज में मौजूदा समय में महज 200 लोगों का ही स्टाफ है. इसमें डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी सभी शामिल हैं. मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी होने का सीधा असर मरीजों के इलाज में भी देखने को मिल रहा है. यदि इन पदों पर भर्तियां हो जाएंगी तो मरीजों को पहले से बेहतर इलाज मिल पाएगा और डॉक्टर भी मरीज को अधिक समय दे पाएंगे. स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होने से सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
Also Read: अलीगढ़: स्कूल गेट के सामने इंटरमीडिएट के छात्र की गोली मारकर हत्या, दो युवक गिरफ्तार, वजह पता कर रही पुलिस
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने बताया कि हर वर्ष 20 फीसदी भर्तियां की जाएंगी. सभी भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होंगी. इसके लिए एक कमेटी गठित की जा रही है, जो सभी पदों पर निष्पक्ष तरीके से प्रक्रिया का पालन करते हुए भर्तियां करेगी. मेडिकल कॉलेज में मरीजों को अच्छा इलाज मिले, यही हम सभी की पहली प्राथमिकता है. नई भर्तियां होने से इलाज व्यवस्था पहले से ज्यादा बेहतर करने में मदद मिलेगी.
GSVM मेडिकल कॉलेज कानपुर ने साल 2021 में सीनियर और जूनियर रेजिडेंट के 96 पदों के लिए भर्तियां निकाली थी. मेडिकल कॉलेज से विभिन्न सहायक पदों के लिए केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन आमंत्रित लिए गए थे. जीएसवीएम ने 96 पदों के बारे में 24 फरवरी 2021 को रोजगार सूचना प्रकाशित की थी. अधिसूचना के अनुसार रिक्त पदों पर वरिष्ठ और जूनियर रेजिडेंट के लिए आवेदन आवंटित किया था.
रिपोर्ट:आयुष तिवारी