Methane Gas leak News Impact : झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत लईयो में तेजी से मिथेन गैस के रिसाव की खबर प्रभात खबर डॉट कॉम में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. इसे संज्ञान में लेते हुए पर्यावरण विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा की हर संभव कोशिश की जायेगी. इस दौरान वे जांच के लिए सैंपल ले गये.
पानी के साथ निकल रही 87 प्रतिशत मिथेन गैस
पर्यावरण विभाग के पदाधिकारी अशोक यादव व पीएनपी के अधिकारी संजीव कुमार रामगढ़ के लईयो पहुंचे. अधिकारी सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के पीओ बीके साहू व मैनेजर एलके राय के साथ लईयो स्थित करमाली टोला के कोटीटांड़, बोरवा पतरा नव प्राथमिक स्कूल सहित अन्य जगहों से निकल रही मिथेन गैस की जांच की. मौके पर पीओ ने कहा कि किसान की जमीन से पूर्व में हुई डीप बोरिंग से पानी के साथ मिथेन गैस का रिसाव हो रहा है. पानी के साथ 87 प्रतिशत मिथेन गैस निकल रहा है. ग्रामीणों पर मिथेन गैस का असर नहीं हो, इसके लिये पानी निकासी की जगह पाइप लगा दिया गया है, ताकि ग्रामीणों को गैस से नुकसान नहीं हो. इसके साथ ही स्कूल के चापाकल से निकल रही गैस को बंद किया गया है, ताकि बच्चों पर गैस का असर नहीं हो.
किसानों से अधिकारियों ने की बात
मिथेन गैस की जांच के लिए आये अधिकारी अशोक यादव व संजीव कुमार ने लईयो के किसानों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का मिथेन गैस के प्रति जो सुझाव आयेगा. उसी के मुताबिक अधिकारी एक्शन लेंगे. ग्रामीण अपनी समस्या को पीओ को एक आवेदन के माध्यम से रखें. उस पर अधिकारी तत्काल कदम उठायेंगे. जांच टीम ने सैंपल भी लिया, ताकि मिथेन गैस की जांच की जा सके. अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों को गैस से नुकसान नहीं हो. इसके लिये अधिकारी द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा.
Also Read: झारखंड नियोजन नीति 2016 : Supreme Court ने भी बताया असंवैधानिक, हाईकोर्ट के फैसले पर लगायी मुहर
रिपोर्ट : वकील चौहान, केदला, रामगढ़