19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News : आज से दौड़ने लगेगी जोका से तारातला के बीच मेट्रो,शनिवार व रविवार को बंद रहेगी सेवा

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज से जोका- तारातला मेट्रो का वाणज्यिक परिचालन शुरू होने जा रहा है. शनिवार एवं रविवार को मेट्रो सेवा बंद रहेगा. रेलवे बोर्ड ने इस रूट का न्यूनतम किराया पांच रुपये और अधिकतम किराया 20 रुपये तय किया है.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज से जोका- तारातला मेट्रो का वाणज्यिक परिचालन शुरू होने जा रहा है. मेट्रो रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल अप व डाउन मिलाकर कुल 12 ट्रेनें चलेंगी. जोका-तारातला मेट्रो सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) ही चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जोका-बीबीडी बाग मेट्रो परियोजना (पर्पल लाइन) के अंतर्गत जोका-तारातला मेट्रो का उद्घाटन किया था.

Also Read: ममता बनर्जी ने कहा : कोरोना को लेकर जनता पर किसी तरह की बंदिशें लगाने की राज्य सरकार की कोई योजना नहीं
शनिवार एवं रविवार को मेट्रो सेवा रहेगी बंद

शनिवार एवं रविवार को मेट्रो सेवा बंद रहेगा. रेलवे बोर्ड ने इस रूट का न्यूनतम किराया पांच रुपये और अधिकतम किराया 20 रुपये तय किया है. एक स्टेशन जाने के लिए पांच, दूसरा और तीसरा स्टेशन जाने के लिए 10 रुपये और अंतिम दो स्टेशनों के लिए 20 रुपये किराया लगेगा. जोका से तारातला के बीच कुल छह स्टेशन (जोका, ठाकुरपुकुर, शाखेरबाजार, बेहला चौरस्ता, बेहला बाजार व तारातला) हैं. जोका स्टेशन से मेट्रो सुबह 10:00 बजे, 11:00 बजे, दोपहर 12:00 बजे, अपराह्न तीन बजे, चार बजे व शाम पांच बजे छुटेगी, जबकि तारातला से मेट्रो सुबह 10:30 बजे, 11:30 बजे, दोपहर 12:30 बजे, अपराह्न 3:30 बजे, 4:30 बजे, शाम 5:30 बजे खुलेगी.

Also Read: ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने मनाई Holi, बोले- मैं ‘होली’ और ‘शब-ए-बरात’ दोनों त्योहार मनाऊंगा
परियोजना पर 2477.25 करोड़ रुपये किये गये खर्च

उल्लेखनीय है कि जोका से तारातला तक की दूरी 6.5 किमी है. इस परियोजना पर कुल 2477.25 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. सभी छह स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं हैं. सभी स्टेशनों पर सात एस्केलेटर, चार लिफ्ट, एएफसी गेट व स्वचलित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की सुविधा है. ऐसे में मेट्रो परिसेवा के शुरु करने से लोगों को कभी राहत मिलेगी.

Also Read: वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दौरान क्यों नराज हुई CM ममता बनर्जी, मंच पर जाने से किया था इनकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें