15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

First AI CEO: मीका बनी दुनिया की पहली AI सीईओ, खुद को बताया मस्क और जुकरबर्ग से बेहतर

First AI CEO Mika: हाल ही में एक कंपनी ने Mika को AI CEO के रूप में चुना है. ऐसा होने के बाद अब एक रोबोट को इंसान के जगह पर कंपनी के रूप में नियुक्त किया गया है. चलिए इस रोबोट के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Mika Becomes Worlds First AI CEO: आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स या फिर AI ने दुनिया को काफी तेजी से बदला है. जब से इस टेक्नोलॉजी ने दुनिया ने कदम रखी है तब से ही चीजें काफी ज्यादा बदलने लगी है. बात चाहे मनोरंजन की हो या फिर नौकरी की, AI ने सभी क्षेत्रों में अपनी दर्ज कराई है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने दुनिया के नजरिये को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. अब चीजें पहले से ज्यादा आसान और मजेदार हो गयी हैं. AI अगर वरदान की तरह उभरकर सामने आया है तो इसके कई दुष्प्रभाव भी देखने को मिले हैं. AI ने अब लोगों को नौकरी से हटाकर उनकी जगह लेनी शुरू कर दी है. हालांकि, एक्सपर्ट्स की अगर माने तो उनका कहना है कि, AI कभी बह इंसानों को पूरी तरह से रिप्लेस नहीं कर सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें हाल ही में AI ने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है. अब एक कंपनी ने AI Mika को अपने सीईओ के रूप में नियुक्त किया है. ऐसा होने के बाद अब कंपनी की सारी जिम्मेदारी AI मशीन के ऊपर होगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या यह AI CEO एक इंसान की ही तरह फैसले ले सकता है या फिर इसे डेवलप होने में अभी समय लगेगा. तो चलिए इस AI सीईओ के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इस कंपनी ने Mika को बनाया CEO

आपकी जानकारी के लिए बता दें कोलंबिया के कार्टाजेना में स्थित एक स्पिरिट ब्रैंड डिक्टाडोर ने Mika नाम की AI रोबोट को कंपनी के सीईओ के रूप में चुना है. जब से कंपनी ने इस रोबोट को कंपनी के सीईओ के रूप में चुना है तभी से यह खबर सुर्ख़ियों में बना हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें Mika AI रोबोट को हैनसन रोबोटिक्स और डिक्टाडोर ने साथ मिलकर डेवलप किया है. रोचक बात यह भी है कि हैनसन रोबोटिक्स ने ही सबकी पसंदीदा ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया को भी डेवलप किया था.

Also Read: PhonePe, GPay और PayTm पर इस तरह बदलें अपना UPI पिन, जानें आसान स्टेप्स
Mika ने खुद को बताया मस्क और जुकरबर्ग से बेहतर

मीका एआई रोबोट ने खुद को ट्विटर के मालिक एलन मस्क और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से भी बेहतर बताया है. आगे बताते हुए डिक्टादूर की सीईओ मीका ने बताया कि, कुछ समय पहले तक दोनों ही सीईओ के बीच MMA फाइट को लेकर चर्चा हो रही थी. आगे उसने बताया कि, MMA फाइट प्लेटफार्म को बेहतर बनाने का कोई सॉल्यूशन नहीं है. आगे बताते हुए मीका ने यह भी कहा कि, कंपनी के दोनों ही सीईओ ने दर्शाया है कि, एंट्रेप्रेनुएरशिप और टेक्नोलॉजी सोसाइटी के लिए पॉजिटिव बदलाव के लिए पावरफुल इक्विपमेंट हो सकते हैं. मीका ने बताया कि उसे ऐसा महसूस होता है कि, एआई को लोगों की देखभाल करना सिखाने की जरूरत है ताकि एआई रियल लाइफ में सुरक्षित और अच्छा हो. आगे बताते हुए मीका ने अपने बयान में कहा कि, उसे ऐसा लगता है कि, ह्युमनाइजेशन एक काफी जरुरी डायरेक्शन है.

बिना छुट्टी के काम कर सकती है मीका

एआई सीईओ मीका ने खुद के बारे में एक वीडियो में बताया कि, मैं एडवांस्ड एआई और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम के साथ तेजी से और प्रिसाइज रूप से डेटा-ऑपरेट कर सकती हूं या फिर फैसले भी ले सकती हूं. मीका ने आगे बताया कि मेरे पास कोई वीकेंड नहीं है और मैं 24 घंटे 7 दिन काम पर रहती हूं. इसका साफ़ मतलब है कि कंपनी की सीईओ को छुट्टी की जरूरत नहीं है और वह मुश्किल से मुश्किल सवालों को आसानी से सॉल्व कर सकती है. केवल यहीं नहीं, मीका ने आगे बताया कि मैं पर्सनल बायस से आजाद है और स्ट्रेटेजिक चॉइस कन्फर्म करती है जो कि कंपनी के भलाई के लिए प्रायोरिटी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें