23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : बीबीएमकेयू परिसर में शरारती तत्वों ने किया पथराव, गार्ड ने हवाई फायरिंग कर सभी को खदेड़ा

धनबाद स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी परिसर में शरारती तत्वों ने जमकर पथराव किया. इसको राेकने के लिए नाइट गार्ड ने हवाई फायरिंग कर सभी को यहां से खदेड़ा. बताया गया कि परीक्षा विभाग के वेयर हाउस के पीछे बने शटर गेट को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. जिसका गार्ड ने विरोध किया.

Jharkhand News: राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) का प्रशासनिक कार्यालय पिछले तीन दिनों से असामाजिक तत्वों के निशाने पर है. मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे से एक बजे तक 15-20 शरारती तत्वों ने भवन पर जमकर पथराव किया. इससे कुलपति कक्ष एवं परीक्षा विभाग के वेयर हाउस की खिड़की के शीशे टूट गये. वहीं, वेयर हाउस की एस्बेस्टस की छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. बाद में यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों ने हवाई फायरिंग की, तो सभी पांडरपाला की ओर भाग गये. इस संबंध में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ सुधिन्ता सिन्हा ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

क्या है मामला

बताया गया कि रात करीब 12 बजे विवि के प्रशासनिक कार्यालय में परीक्षा विभाग के वेयर हाउस के पीछे बने शटर गेट को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. ताला तोड़ने की आवाज सुन कर यहां तैनात नाइट गार्ड पीछे की ओर गये. वहां अंधेरे में 15-20 लोग शटर तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. गार्ड के शोर मचाने पर सभी पीछे झाड़ियों में चले गये और पथराव शुरू कर दिया. गार्ड की ओर से इसकी सूचना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो शुकदेव भोइ एवं अन्य अधिकारियों को दी गयी. इस बीच शरारती तत्व पथराव करते रहे. वे गार्ड को जान से मारने और यूनिवर्सिटी को यहां से हटाने की धमकी दे रहे थे.

भेजे गये अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड

जानकारी मिलने पर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने इसकी सूचना धनबाद थाना को दी. भेलाटांड़ परिसर में तैनात गनमैन समेत नौ अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड को भी पॉलिटेक्निक परिसर भेजा गया. इन सुरक्षा गार्डों के पहुंचने पर शरारती तत्वों ने पथराव तेज कर दिया. इसके बाद गनमैन ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. फायरिंग होते ही यह सभी भाग गये. तब तक पुलिस भी पहुंच गयी.

Also Read: रांची : वाईबीएन यूनिवर्सिटी में परीक्षार्थियों का हंगामा, तोड़फोड़ व पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने बरसाई लाठियां

तीन दिन पहले हुई थी चोरी

गत 28 मई की देर रात इसी वेयर हाउस के पीछे का शटर तोड़ चोर पिछले वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं के कुछ बंडल उठा ले गये थे. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि इससे छात्रों को कोई नुकसान नहीं होगा. इस घटना के बाद इस शटर को और मजबूत बना दिया गया था. इसी शटर को मंगलवार की रात फिर तोड़ने का प्रयास किया गया.

बढ़ायी जायेगी सुरक्षा

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन घटनाओं से सबक लेते हुए प्रशासनिक भवन की सुरक्षा और मजबूत करने का निर्णय लिया है. अब प्रशासनिक भवन के चारों ओर हाईमास्ट लाइट लगाये जायेंगे. साथ ही चारों ओर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें