साहिबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देनेवाले सात आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही दुष्कर्म पीड़िता के पति के फर्द बयान पर सात नामजद आरोपितों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 96/23 दर्ज था. इनमें पांच आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि दो नाबालिगों को दुमका बाल सुधार गृह भेजा जाएगा. ये जानकारी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दी. आपको बता दें कि पीड़िता का इलाज साहिबगंज सदर अस्पताल में चल रहा है.
एसपी ने की आरोपियों से पूछताछ
दुष्कर्म मामले में शुक्रवार रात को छापेमारी कर पुलिस ने सरायबिंधा गांव से अनिल हांसदा, धमराय टुडू, सरपंच मुर्मू, राम सोरेन, ढमु मुर्मू उर्फ निमाय को गिरफ्तार किया है. दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. इसके बाद मामले की जांच के लिए शनिवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा बोरियो थाने पहुंच कर आरोपियों से बारी-बारी से पूछताछ की.
आरोपियों ने किया अपराध स्वीकार
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि आरोपियों ने घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार की है. इधर, थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि दो बच्चे नाबालिग हैं. दोनों को बाल सुधार गृह दुमका भेजा जायेगा. पीड़िता का उपचार साहिबगंज सदर अस्पताल में चल रहा है.