Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग के संजय नदी पर बने पुल के एप्रोच रोड़ निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मुलाकात की. इस दौरान कोल्हान के अन्य एप्रोच रोड निर्माण की भी मांग की गयी.
सीएम हेमंत सोरेन को सौंपा ज्ञापन
सीएम हेमंत सोरेन को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि सरायकेला-खरसावां मुख्य पथ पर अभिजीत प्लांट के पास संजय नदी पर करीब आठ वर्ष पूर्व ही पुल बनकर तैयार है, लेकिन दक्षिण छोर पर एप्रोच रोड का निर्माण नहीं होने के कारण इस पुल से आवागमन नहीं हो पा रही है. एप्रोच रोड नहीं होने के कारण करीब सात करोड़ की लागत से बने इस पुल पर यातायात शुरू नहीं हो पा रहा है. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने सीएम हेमंत सोरेन से संजय नदी पर बने पुल का एप्रोच रोड की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि यह जिला का एक महत्वपूर्ण पथ है, जो खरसावां के जिला मुख्यालय सरायकेला से सीधे जोड़ती है.
जर्जर अवस्था में है पुराना पुल, आवागमन की दृष्टिकोण से सुरक्षित नहीं
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में पुराने पुल से ही आवागमन हो रही है, जो काफी संकीर्ण है. हर वर्ष बारिश के दिनों में पुराने पुल के डूबने से खरसावां का जिला मुख्यालय सरायकेला से संपर्क टूट जाता है. इसके अलावे पुरानी पुल काफी जर्जर अवस्था में है, जिसके उपर से प्रतिदिन अत्याधिक भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है. लिहाजा यह पुल वर्तमान में आवागमन की दृष्टिकोण से सुरक्षित नहीं है. विधायक दशरथ गगराई ने मुख्यमंत्री से सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर संजय नदी पर बने पुल के एप्रोच रोड़ निर्माण कराने की मांग की है.
रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां.