गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, देश के सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक पद्म अवॉर्ड का एलान किया गया. इसमें कुल 106 पद्म पुरस्कारों का घोषणा की गई है. जिसमें छह पद्म विभूषण, नौ पद्म भूषण और 91 पद्मश्री शामिल हैं. मनोरंजन जगत से आरआरआर संगीत संगीतकार एमएम केरावनी, तबला वादक जाकिर हुसैन और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन जैसे लोगों का नाम शामिल है. अब दिग्गज संगीतकार एम. एम. कीरावानी ने कहा कि वह देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री के लिए खुद को चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
फिल्म ‘आरआरआर’ में तेलुगु संगीतकार एम. एम. कीरावानी के गीत ‘नाटु नाटु’ ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स (सीसीए) जीता है. गीत ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित है. संगीतकार ने इस सम्मान को अपने माता-पिता और गुरुओं को समर्पित किया.
कीरावानी ने ट्वीट किया, ”भारत सरकार का नागरिक पुरस्कार मिलने की खबर से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस अवसर पर मेरे माता-पिता और कवितापु सीताना से लेकर कुप्पला बुल्लीस्वामी नायडू तक मेरे सभी गुरुओं का शुक्रिया अदा करता हूं.” फिल्म ‘आरआरआर’ के निर्देशक एवं कीरावानी के रिश्ते के भाई एसएस राजामौली ने संगीतकार को बधाई दी.
राजामौली ने कहा, आपके कई प्रशंसकों की तरह मुझे भी लगता है कि काफी समय पहले ही आपके काम को यह पहचान मिलनी चाहिए थी, लेकिन जैसा कि आप कहते हैं कि किसी के प्रयासों को सराहने का प्रकृति का अपना एक नायाब तरीका है. प्रसिद्ध संगीतकार मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं, लेकिन हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्म उद्योगों में भी उन्होंने काफी काम किया है.
Also Read: रवीना टंडन ने इस खास शख्स को डेडिकेट किया पद्म श्री अवॉर्ड, कहा- मेरा मार्गदर्शन- हाथ थामने के लिए शुक्रिया
बता दें कि नाटू नाटू ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है. आरआरआर गीत 80वें गोल्डन ग्लोब्स में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार जीतने वाला पहला भारतीय गीत था. गोल्डन ग्लोब्स में, नाटू नाटू ने पुरस्कार लेने के लिए लेडी गागा, रिहाना और टेलर स्विफ्ट के गाने को पछाड़ा. RRR ने क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में नाटू नाटू के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार और अंतर्राष्ट्रीय प्रेस अकादमी द्वारा दिए गए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए सैटेलाइट अवार्ड जीता. इस गाने ने लॉस एंजिल्स में यूएस-कैनेडियन क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत भी जीता. (भाषा इनपुट के साथ)