Jharkhand Crime News: दिल्ली में साक्षी हत्याकांड की पूरे राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. लेकिन, झारखंड में साक्षी मर्डर केस से भी वीभत्स एक घटना सामने आयी है. मामला झारखंड के सीमावर्ती जिले गढ़वा का है. जिले के रमना प्रखंड में एक महिला को 50 से ज्यादा बार चाकू से गोदकर मार डाला गया है. उसका शव उसके घर से करीब 2 किलोमीटर दूर एक पेड़ के नीचे से बरामद हुआ है. महिला का नाम शहीदा बीबी है.
महुआ पेड़ के पास महिला की चाकू से गोदकर हत्या
रमना थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में बदबनी चौकीदारी महुआ पेड़ के समीप एक महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी है. उसकी पहचान टंडवा निवासी जैनुल अंसारी की पत्नी शहीदा (30 वर्ष) बीबी के रूप में की गयी है. महिला का शव उसके घर से लगभग दो किलोमीटर दूर बहियार खुर्द पंचायत व टंडवा के सियान पर बदबनी महुआ पेड़ के समीप पड़ा था. गाय चराने वाले ग्रामीणों ने इसे देखने के बाद इसकी जानकारी लोगों को दी.
मृतक का पति बेंगलुरु में करता है नौकरी
इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर मृतक की पहचान की. मृतक के शरीर के पूरे हिस्से में चाकू से 50 से ज्यादा वार किया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का पति जैनुल अंसारी अभी बेंगलुरु में चालक का कार्य कर रहा है. उसे घटना की सूचना दी गयी. बताया गया कि जैनुल अंसारी की शादी 10 वर्ष पूर्व शहीदा बीबी से हुई थी.
शहीदा बीबी की निर्मम हत्या के कारणों का पता नहीं
घटना की सूचना पाकर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी के साथ स्थानीय पुलिस अवर निरीक्षक विवेक पंडित ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजा. साथ ही मामले की छानबीन शुरू की. शहीदा बीबी की इस तरह से निर्मम हत्या कैसे हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने दोषियों को चिह्नित कर उसके खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग की है.
जल्द होगी अपराधी की गिरफ्तारी : एसडीपीओ
इस संबंध में डीएसपी प्रमोद केसरी ने बताया की मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Also Read: भेड़ पालक दो भाइयों पर हमला, पीट-पीटकर एक की हत्या, गढ़वा में हमलावरों ने 40 भेड़ों को भी मार डाला