नोएडा: भारत की पहली मोटोजीपी भारत (MotoGP Bharat Race) में मार्को बेजेची (Marco Bezzecchi ) ने जीत हासिल की है. उन्होंने जे मार्टिन के बीच रोमांचक मुकाबले में हराया. इस आखिरी लैप का रोमांच देखने के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. उनके साथ हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे. रेस खत्म होने के बाद सीएम योगी और अनुराग ठाकुर ने पोडियम एरिया में शीर्ष 3 राइडर्स को ट्रॉफी दी. विनर ट्रॉफी को भारत के नक्शे के आकार का बनाया गया था. ट्रॉफी वितरण के बाद तीनों राइडर्स पारंपरिक अंदाज में शैंपेन के साथ जश्न मनाते नजर आए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘मोटो जीपी भारत’ के अंतिम दिन ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) में मोटोजीपी की मुख्य रेस देखी. वह गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे. जब अंतिम लैप में शीर्ष राइडर्स मार्को बेजेची और जे मार्टिन के बीच आगे निकलने की होड़ मची थी, उस दौरान सीएम योगी वीवीआईपी लाउंज की बालकनी में मौजूद थे. उनके साथ केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी थे.
Also Read: MotoGP Bharat 2023: यूपी के नोएडा में देश की पहली मोटोजीपी रेस आज से, रफ्तार के शौकीनों का होगा जमघट
फाइनल लैप में शीर्ष 2 राइडर्स मार्को बेजेची और जे मार्टिन के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. खासतौर पर अंतिम लैप में दोनो ही राइडर्स जान लगाते नजर आए. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के वर्ल्ड क्लास ट्रैक पर पावरफुल बाइक्स के शोर के बीच वीआईपी लाउंज के सेकंड फ्लोर की बालकनी में खड़े होकर सीएम योगी ने भारत में पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के रोमांचकारी आखिरी लम्हों का लुत्फ उठाया.
मोटो जीपी की मुख्य रेस 21 लैप में पूरी हुई. हर लैप्स में ड्राइवर्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. शनिवार को क्वालीफाइंग के दौरान शीर्ष स्थान हासिल करने वाले मार्को बेजेची ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. उनके बाद प्रामैक के जॉर्ज मार्टिन दूसरे स्थान पर रहे. जिन्होंने शनिवार को स्प्रिंट रेस जीती थी. फेबियो क्वार्टारो ने चौंकाते हुए यामाहा को पोडियम तक पहुंचा दिया. हालांकि, चैंपियनशिप लीडर पेको बागनिया भारत ग्रांप्री से बाहर हो गए. यह इटैलियन राइडर टर्न 5 पर फिसल गया था.