Motorola G34 5G Review : मोटोरोला ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Moto G34 5G लॉन्च किया है. भारत में लॉन्च हुआ यह साल 2024 का पहला मोटोरोला प्रोडक्ट है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है. Moto G34 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है. इसमें 50 मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी. आइए जानते हैं Moto G34 5G स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में-
कम बजट वाले फोन में ज्यादा फीचर्स
Motorola ने भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Moto G34 5G को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है. इस फोन में 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 5000mAh बैटरी उपलब्ध करायी गई है. इस किफायती फोन की खास खूबियों में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है.
Also Read: आधे दाम पर मिल रहा यह रेडमी स्मार्टफोन, अमेजन पर जबरदस्त ऑफर
Moto G34 5G के फीचर्स कैसे हैं?
-
मोटो के इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ की डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है.
-
Moto G34 5G में दो नैनो सिम कार्ड लग सकते हैं और यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के साथ आता है.
-
कंपनी ने इसके लिए अगले अपडेट एंड्रॉयड 15 और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच भी देने का वादा किया है.
-
इसमें 4 जीबी रैम और 8 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है. इसके साथ ही 128 जीबी स्टोरेज दी गई है.
-
इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा.
-
यह किफायती फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रॉसेसर से लैस है.
-
फोन में ड्यूल रियर कैमरा है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.
-
सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
-
फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह 5जी ड्यूल सिम सपोर्ट करता है.
-
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस आदि जैसे फीचर्स उपलब्ध कराये गए हैं.
-
Motorola G34 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलती है.
-
इसमें 20W टर्बोपावर चार्जिंग भी है, जिससे आप फोन को जल्दी चार्ज कर सकते हैं.
-
फोन का आकार 162.7×74.6x8mm है और इसका वजन 179 ग्राम है.
-
वीगन लेदर वेरिएंट का वजन 181 ग्राम है.
Behold! You're in for a #FastNWow experience. The #MotoG345G has the segment's fastest 5G performance, Snapdragon® 695 & a vegan leather design.
— Motorola India (@motorolaindia) January 9, 2024
Starting at ₹9,999 (Inc. exchange offer)*.
Sale starts 17th January on @Flipkart , https://t.co/azcEfy1Wlo & retail stores.
*T&C apply pic.twitter.com/qfk5m8TVeC
Motorola G34 5G की कीमत और उपलब्धता की बात
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. इसके साथ कुछ बैंक ऑफर्स दिये जा रहे हैं. अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 5 प्रतशित कैशबैक मिलेगा. वहीं, हर महीने 387 रुपये देकर इस फोन को खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 17 जनवरी से दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी. यह ओशन ग्रीन, आइस ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.
Also Read: 60MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन अब हर कोई खरीद पाएगा, कीमत देखकर टूट पड़े लोग