बरेली : यूपी के पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को अपने लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 साल में नौकरी के लिए 47 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था. इसमें से सिर्फ 7 लाख लोगों को ही नौकरी मिली है. सांसद ने कहा कि हिंदुस्तानी किसी के सामने झुकने का आदी नहीं है. लेकिन, आज झुकने को मजबूर हो गया है. हम जिस स्वतंत्रता की बात करते हैं, वह स्वतंत्रता अब नहीं बची. एक आदमी अस्पताल, थाना, या किसी सरकारी दफ्तर जाता है, तो उसको झुककर बात करनी पड़ती है. क्या यह सही है. सांसद वरुण गांधी ने कहा कि वह समझौते की नही, सिद्धांतों की राजनीति करते हैं. वह उन मुद्दों की बात करते हैं, जो हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए हैं. उनकी राजनीति दो बिन्दुओं पर केंद्रीत है. एक ईमानदारी, तो दूसरी साहस की. केवल ईमानदार और बहादुर नेता ही लोगों की आवाज बन सकता है. न्याय दिला सकता है. लोगों की बात रख सकता है. हमारे देश में जब भी चुनाव आते है तो उसमें धर्म और जाति के मुद्दे उठाए जाते हैं, जबकि बुनियादी मुद्दों पर बात होनी चाहिए.
सांसद ने आगे कहा कि देश में एक करोड़ सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं. यह हम नहीं बोल रहे, बल्कि सरकारी आंकड़ा है. गांव से लेकर शहरों में बेरोजगारी बढ़ी है. आने वाली पीढ़ी क्या करेंगी. कैसे घर संभालेंगे. सरकार चाहती है कि एक करोड़ सरकारी नौकरियां न भर के बजट बचाया जाए, ताकि यही बजट चुनाव में खर्च किया जा सके. देश को आटा, दाल, चना नहीं रोजगार की जरूरत है. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है. बोले, आज का नया रोजगार संविदा पर हो गया है.संविदा वाले खून के आंसू रो रहे हैं. किसी का परिवार नहीं चल पा रहा है.
सांसद ने कहा कि देश में 10 लाख करोड़ लोन बांटा गया. इसमें अधिकांश लोन उद्योगपतियों को दिया गया. आम आदमी को कुछ भी नहीं मिला.सांसद ने कहा कि देश में आज अमीर, और गरीब की खाई बन चुकी है. इसको पाटने के बजाय बढ़ाने का काम किया जा रहा है. सांसद वरुण गांधी ने पूरनपुर क्षेत्र के रमपुरा कपूरपुर, कल्याणपुर, गजरौला जपती, घाटमपुर, घुंघचिहाई, उदरहा मटेना, दिलावरपुर, मोहब्बतपुर, लुकिटियाई, कढैया कनपरा, जनकापुर कसकंजा, भैंसासुर, सिरोरा, चकोड़ा, बलरामपुर आदि गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. सांसद ने 50 लाख रुपए से अधिक का गजरौला कलां में अंत्योष्टि स्थल,और तुलसीपुर-कीरतपुर मार्ग मुझाकलां का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में सांसद सचिव कमलकांत, कार्यालय प्रभारी दीपक पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि राजू आचार्य, डीपी यादव, डीपी वर्म, रंजीत सिंह , राजवीर, नवीन अलख, हीरालाल , हर्ष आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली