16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni क्रिकेट के बाद अब बॉलीवुड में बिखेरेंगे जलवा! नए हेयरस्टाइल ने दी हवा, फैंस बोले-फिल्म में आ रहे क्या

क्रिकेट और फ़िल्में दो ऐसी चीज़ें हैं, जिनका जश्न ज़्यादातर भारतीय मनाते हैं. क्रिकेट की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी एक इमोशन हैं! उनकी दुनिया दीवानी है. हालांकि इन-दिनों माही मुंबई में हैं और अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर सुर्खियां बटौर रहे हैं. कहा जा रहा है कि वो बॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकते हैं.

एमएस धोनी दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स हैं. ‘कैप्टन कूल’ कहे जाने वाले एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. क्या आपको वह समय याद है, जब महेंद्र सिंह धोनी ने 2004 में भारत के लिए डेब्यू किया था और विकेट के पीछे अपनी शानदार बल्लेबाजी और कौशल से दर्शकों का दिल जीत लिया था? भारत के पूर्व कप्तान ने न केवल अपने क्रिकेट कौशल से बल्कि अपने लंबे बालों से भी सभी को प्रभावित किया. धोनी के लंबे बाल बहुत लोकप्रिय हो गए और कई फैंस ने उनके लंबे बालों की नकल करने की कोशिश की, जिसके साथ धोनी ने अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी, 2007 में टी20 विश्व कप जीता था. हालांकि बीते दिनों सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने धोनी का नया मेकओवर किया था. जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौरी थी. माही के मोडर्न अवतार को देख फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और सबने ये कहना शुरू कर दिया कि अब कैप्टन कूल क्रिकेट की दुनिया में जादू चलाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदर रखेंगे और धमाल मचाएंगे. बता हें कि धोनी कई विज्ञापन का हिस्सा रहे हैं और उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा भी है.

एमएस धोनी का नए हेयरस्टाइल के पीछे क्या है राज

मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हकीम की ओर से शेयर किया गया उनका नया हेयरस्टाइल वायरल हो रहा है. एमएस धोनी के नए हेयरस्टाइल के पीछे एक दिलचस्प कहानी है और आलिम हकीम ने इसे अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा कर पूरी जानकारी दी. सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट ने लिखा, “हां!!! ये हैं हमारे महेंद्र सिंह धोनी. किसी भी रचनात्मक व्यक्ति के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ जुड़ना एक अद्भुत अवसर है और मैं हमेशा आभारी हूं कि मुझे उनके बालों को स्टाइल करके अपनी कला दिखाने का यह सम्मान मिला है…हमने पास्ट में कुछ बहुत अच्छे अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाए हैं, लेकिन पिछले आईपीएल से पहले जब हर कोई अपने बालों को तेज और छोटा कर रहा था… उस समय माही भाई ने मुझे उनकी एक फोटो दिखाई थी, जो लंबे बालों के साथ उनकी एक फैनमेड इमेज थी. मैं बस उस फोटो से मोहित हो गया और उनसे अपने बाल लंबे करने का अनुरोध किया… हम दोनों ने एक-दूसरे से वादा किया कि उनके बालों को नहीं छूएंगे और उन्हें बढ़ाते रहेंगे और फिर हम उन्हें काटेंगे और स्टाइल करेंगे.

क्या बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे एमएस धोनी

एमएस धोनी का नया हेयरस्टाइल देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं और उनसे कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”माही भाई बेहतरीन हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट कर रहे हैं और मुझे लगता है कि उनके पास कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट्स होंगे.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बॉलीवुड मूवी का नाम तो बता दीजिए आप किस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”धोनी सर का नया लुक…मुंबई में उनकी आउटिंग जरूर कोई बड़ी फिल्म हाथ लगी है… धोनी की मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हूं.” एक फैन ने लिखा, ”धोनी भाई किस फिल्म और किस डायरेक्टर के साथ काम करेंगे आप.” बता दें कि एमएस धोनी पहले लंबे बाल रखते थे. 2007 में पहला आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने अपना हेयर स्टाइल बदल लिया था.

बॉलीवुड सेलेब्स हुए धोनी के फैन

एमएस धोनी के नए लुक के बॉलीवुड सेलेब्स भी फैन हो गए हैं. अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने लिखा, “वाह आलिम भाई! बहुत बढ़िया लग रहा है!” अनिल कपूर ने टिप्पणी की, “एसएस धोनी बहुत अच्छे लग रहे हैं.. आलिम शानदार हेयरकट और आलिम टच.” रणवीर सिंह ने लाल दिल वाला इमोटिकॉन डाला.

Also Read: World Cup 2023 के आगाज पर MS Dhoni से मिले रणवीर सिंह, एक्साइटेड होकर कैप्टन कूल को कर लिया KISS

एमएस धोनी के बारे में

एमएस धोनी ने 332 मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी कप्तान से सबसे अधिक है. इनमें से उन्होंने 178 जीते, 120 हारे और छह बराबरी पर रहे जबकि 15 में कोई नतीजा नहीं निकला. एक कप्तान के तौर पर उनका जीत प्रतिशत 53.61 है. ये संख्याएं, उनके द्वारा जीती गई ट्रॉफियों के साथ मिलकर, उन्हें भारत का अब तक का सबसे सफल कप्तान बनाती हैं. इन 332 मैचों में उन्होंने 330 पारियों में 46.89 की औसत और 76 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 11,207 रन बनाए. उन्होंने एक कप्तान के रूप में 11 शतक और 71 अर्द्धशतक बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224 था. धोनी ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में सीएसके के साथ पांच आईपीएल खिताब जीते. उन्होंने 2010 और 2014 में सीएसके के साथ दो चैंपियंस लीग टी20 खिताब भी जीते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें