20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni की पूरी दुनिया है दीवानी, लेकिन कैप्टन कूल इस बॉलीवुड एक्टर के हैं फैन… अगर नहीं पता तो यहां जानें

MS Dhoni Birthday: 07 जुलाई 1981 को जन्में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेटर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि कैप्टन कूल इंस्टाग्राम पर सिर्फ इस बॉलीवुड एक्टर के फैन है.

MS Dhoni Birthday: भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, जो अभी भी दुनिया भर में अपने फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. रांची का लंबे बालों वाला लड़का भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक बन गया, उन्होंने कई सारे खिताब अपने नाम किये. उनके फैंस उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जानते हैं. धोनी ने 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती. वह अभी भी सभी आईसीसी ट्रॉफियां जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं. आज उनके जन्मदिन पर कुछ मजेदार बातें जानेंगे, जो शायद ही फैंस को पता होगी.

इंस्टाग्राम पर महज 4 लोग को फॉलो करते हैं एमएस धोनी

यूं तो एमएस धोनी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलइंग है. लेकिन कैप्टन कूल इस बॉलीवुड एक्टर के फैन है. माही इंस्टाग्राम पर महज 4 लोगों को फॉलो करते हैं. उन्होंने अबतक 108 पोस्ट किये है. जो ज्यादातर उनकी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी धोनी के साथ ही है. वहीं 43 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. हालांकि धोनी सिर्फ 4 को ही फॉलो करते हैं. पहले नंबर पर किक्रेटर की बेटी जीवा है, जिन्हे वह फॉलो करते हैं. स्टारकिड के 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है.

इस बॉलीवुड एक्टर के फैन हैं एमएस धोनी

भारतीय सिनेमा के शहंशाह, अमिताभ बच्चन, एकमात्र फिल्मी हस्ती हैं, जिन्हें एमएस धोनी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. बिग बी ने अक्सर एमएस धोनी के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की है. अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने ब्लॉग में उस पल का भी जिक्र किया था, जब धोनी बागबान के सेट पर उनसे मिलने पहुंचे थे. दिलचस्प बात यह है कि एमएस धोनी ने अगस्त 2020 में संन्यास की घोषणा करते हुए अमिताभ बच्चन के गाने मैं पल दो पल का शायर हूं का भी इस्तेमाल किया था.

एमएस धोनी पर बन चुकी हैं फिल्म

इसके अलावा वह अपनी पत्नी साक्षी धोनी को भी फॉलो करते हैं. साक्षी और धोनी की मुलाकात तब हुई, जब वह होटल मैनेजमेंट की छात्रा थी, और किसी होटल में काम कर रही थी. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ठहरी हुई थी. साक्षी की अदाओं के क्रिकेटर फैन हो गये और उन्होंने 2010 में शादी की और फरवरी 2015 में अपनी बेटी जीवा का स्वागत किया. बता दें कि धोनी पर सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत एक फिल्म भी बनी है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. एमएस धोनी इंस्टाग्राम पर जिस चौथी प्रोफाइल को फॉलो करते हैं, वह कोई व्यक्ति नहीं है, बल्कि रांची में उनके कृषि फार्म, ईजा फार्म का आधिकारिक अकाउंट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें