गोरखपुर: जिलें में दसवीं मोहर्रम के दिन 913 जुलूस निकलेंगे. इस दिन होने वाले भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने गोरखपुर शहर को 5 जोन व 16 सेक्टर में बांटा है. सुरक्षा व्यवस्था के लिये स्थानीय पुलिस के अलावा एसएसबी, पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. गोरखपुर जिले में कुल 1793 ताजिया बैठाए गए हैं. इसको देखते हुए कई रास्तों पर डायवर्जन किया गया है. मोहर्रम के जुलूस की वजह से शनिवार को शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी.
शनिवार से बदली हुई यातायात व्यवस्था रविवार की सुबह 8:00 बजे समाप्त होगी. जब तक डायवर्जन रहेगा भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे. वहीं कई रास्तों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. एंबुलेंस को आने-जाने के लिए रास्ता दिया जाएगा. जिससे मरीजों को कोई परेशानी ना हो. मुहर्रम के जुलूस को लेकर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस को देखते हुए सुरक्षा में 4 सीओ, 20 निरीक्षक, 85 दरोगा, 4 महिला दरोगा, 375 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 75 महिला कांस्टेबल तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी एसएसबी, 20 ट्रेनी दरोगा की ड्यूटी लगाई गई है. ताजिया की कर्बला में दफन होने तक बीट पुलिस अधिकारी साथ रहेंगे.
-
घोष कंपनी से नखास तक व घोष कंपनी से रेती चौक तक.
-
आल्हदादपुर तिराहे से घंटाघर तक.
-
नॉर्मल टैक्सी स्टैंड से पांडे हाता, घंटाघर तक.
-
नॉर्मल से बर्फखाना हांशुपुर तक.
-
हुमायूंपुर रेलवे ओवर ब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर ,बक्शीपुर ,घंटाघर की तरफ.
-
दुर्गाबाड़ी,अलीनगर,बक्शीपुर,जुगनू तिराहा ,ट्रांसपोर्ट नगर ,राप्ती पुल पर चार पहिया दो पहिया रिक्शा व साइकिल प्रतिबंधित रहेगा.
-
अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहे की तरफ.
-
विजय चौक से अलीनगर चरन लाल चौक की तरफ.
-
खूनीपुर साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ.
-
लाल डिग्गी से गीता प्रेस रेती चौक तक.
-
घासी कटरा मिर्जापुर लाल दिग्गी से बक्शीपुर की तरफ.
-
फल मंडी चौराहे से राजघाट पुल की ओर.
-
मदीना मस्जिद चौराहा से शहमारूफ जाने वाले मार्ग पर.
-
जटाशंकर की तरफ से अलीनगर की तरफ सभी प्रकार.
-
बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को बाघा गाड़ा स्थित फोरलेन से डायवर्ट कर रामनगर कड़जहा होते हुए भेजा जाएगा.
-
संत कबीर नगर की तरफ से शहर की ओर आने वाले भारी वाहन जीरो पॉइंट से डायवर्ट कर बाघा गाड़ा, रामनगर कड़जहां या जंगल कौड़िया होते हैं अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
-
लखनऊ की तरफ जाने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों को तारामंडल रोड तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा. यह वाहन देवरिया बाईपास से रामनगर कड़जहां होते हुए जाएंगे.
-
नौसड़ चौराहे से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे की तरफ सभी प्रकार के वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाहन बाघा गाड़ा, रामनगर कड़जहां होते हुए जाएंगे.
-
सभी प्रकार के राजकीय वाहन व प्राइवेट वाहन छात्र संघ चौराहा ,मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए चार फाटक ओवर ब्रिज से कौवाबाग बाईपास मार्ग से पादरी बाजार चौक, फातिमा अस्पताल ,खजांची चौराहा होते हुए भगवानपुर के रास्ता बरगदवा होकर फरेंदा की तरफ जाएंगे.