30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: जानलेवा हमले में मुखिया परमेश्वर गोप गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस

मुखिया परमेश्वर गोप ने बताया कि रात 11 बजे जब बाहर से वे अपने घर पहुंचे तो दरवाजे पर स्कॉर्पियो खड़ी थी और उसमें कुछ लोग बैठे थे. कुछ घर के आसपास घूम रहे थे. स्कॉर्पियो और घर के सामने घूमते हुए लोगों को देखने से अंदाजा हुआ कि किसी मामले को लेकर लोग मिलने आये हैं.

कटकमसांडी(हजारीबाग),उमाकांत शर्मा: हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड की पसई पंचायत के मुखिया परमेश्वर गोप पर रविवार की रात करीब 11 बजे जानलेवा हमला किया गया. इसमें मुखिया बुरी तरह जख्मी हो गये. इनका इलाज एसबीएमसीएच हजारीबाग में चल रहा है. कटकमदाग थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति ने कहा कि मारपीट की घटना घटी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषी लोगों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.

देर रात जान लेने की कोशिश

मुखिया परमेश्वर गोप ने बताया कि रात 11 बजे जब बाहर से वे अपने घर पहुंचे तो दरवाजे पर स्कॉर्पियो खड़ी थी और उसमें कुछ लोग बैठे थे. कुछ घर के आसपास घूम रहे थे. स्कॉर्पियो और घर के सामने घूमते हुए लोगों को देखने से अंदाजा हुआ कि किसी मामले को लेकर लोग मिलने आये हैं. तभी हमने नि:संकोच होकर मुख्य सड़क से घर की ओर आगे बढ़ा, तभी लोगों ने पकड़ लिया और नाक और मुंह पर घुस्सा चलाकर जख्मी कर दिया. इस दौरान जमीन पर पटककर लात-घुसे से जान मारने की नियत से जमकर पिटाई की. अन्य लोगों ने जबर्दस्ती गर्दन में रस्सी फंसाकर स्कॉर्पियो में बैठाने का प्रयास करने लगे, लेकिन हल्ला करने पर घर वाले बाहर निकले तो सभी व्यक्ति भागने लगे.

Also Read: विधायिका व कार्यपालिका में जरूरी है बेहतर को-ऑर्डिनेशन, अफसरों की ट्रेनिंग में बोले सीएम हेमंत सोरेन

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मुखिया ने कहा कि 6-7 की संख्या में शामिल लोगों में गांव की ही एक महिला और उसके पति मौजूद थे. जिन्हें घटना के समय देखा गया. हालांकि मुखिया ने जिस महिला की पहचान की है, वह महिला कुछ दिन पूर्व मुखिया परमेश्वर गोप पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कटकमदाग थाना में मामला दर्ज कराई है. इधर, गंभीर रूप से घायल मुखिया को रात में ही इलाज के लिए एसबीएमसीएच हजारीबाग लाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही कटकमदाग पुलिस मुखिया के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है. इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति ने कहा कि मारपीट की घटना घटी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषी लोगों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें