Varanasi : उत्तर प्रदेश में वाराणसी नगर निगम के ऑफिसियल फेसबुक एकाउंट को शनिवार की सुबह हैकरों ने निशाना बनाया है. हैकर नगर निगम के फेसबुक एकाउंट पर लगातार ओटीटी प्लेटफार्म के एडल्ट वीडियो क्लिप शेयर कर रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स नगर निगम के फेसबुक एकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर कर जमकर ट्रोल करने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही कार्यालय में हड़कम्प मच गया. जिसके बाद आनन फानन में साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया गया.
वेबसाइट हैक होने की जानकारी होते ही नगर निगम पीआरओ संदीप श्रीवास्तव वाराणसी सिगरा थाने पहुंचे जहां उन्होंने साइबर सेल में मुकदमा पंजीकृत करवाया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वेबसाइट को हैकरों के गिरफ्त से बाहर लाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उन पर कार्रवाई करने के लिए मुकदमा लिखवाया गया है, ताकि ऐसे लोगो पर कार्रवाई हो सके. वहीं, हैकरों द्वारा नगर निगम की वेबसाइट हैक होने के बाद सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होनी शुरू हुई. जल्द ही इसकी चर्चा पूरे बनारस में शुरू हो गई.
नगर निगम वाराणसी का ऑफिशियल फेसबुक एकाउंट हैक होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स संतोष मौर्या लिखते हैं कि “वाराणसी नगर निगम में आपका स्वागत है, इस वीडियो के माध्यम से”, तो वहीं फेसबुक यूजर्स साजिद खान लिखते हैं कि “नाम चेंज कर दो भाई नगर निगम में ये सब नही होता है, नगर की सच्चाई दिखाई अपने आप फॉलोअर हो जाएंगे, फॉलोअर और लाइक कमेंट के लिए ये सब करना पड़ रहा है”. ऐसे ही तमाम यूजर्स नगर निगम और हैकर्स को ट्रोल करने में जुटे हैं.