टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (20 अक्टूबर) के दूसरे मैच में नामीबिया और यूएई की टीम आमने-सामने होगी. यह मुकाबला जिलॉन्ग के जीएमएचबीए स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीमें इस मैच को जीतकर सुपर 12 में जगह पक्की करना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI.
नामीबिया को पिछले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, वहीं यूएई टीम को श्रीलंकाई टीम के हाथों 79 रन से हार मिली थी. नामीबिया की तरफ से अभी तक इस टूर्नामेंट में जान फ्रीलिंक, जे जे स्मिट अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. दूसरी ओर UAE टीम के लिए कार्तिक मयप्पन जुनैद सिद्धकी जैसे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है परंतु बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. नामीबिया टीम इस मैच में वापसी करते हुए टूर्नामेंट में सुपर-12 में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
Also Read: T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है विलेन, देखें वेदर रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
जिलॉन्ग स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही रहेगा. पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान है. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है. लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करना मुश्किल नजर आता है. मौसम की बात करें तो आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश होने की संभावना नहीं है.
नामीबिया और यूएई के बीच T20 विश्व कप का 10वां मैच 20 अक्टूबर को जिलॉन्ग के जीएमएचबीए स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे शुरू होगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), माइकल वैन लिंगेन, दीवान ला कॉक, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, स्टीफन बार्ड, जान फ्रीलिंक, डेविड विसे, जेजे स्मिट, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो
चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी, आर्यन लकड़ा, वृत्या अरविंद (विकेटकीपर), बासिल हमीद, अयान खान, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान.