धनबाद: नेशनल सेफ्टी अवार्ड 2022 के लिए प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. खान अधिनियम 1952 के दायरे में आने वाले खान मालिकों, एजेंट व प्रबंधकों की ओर से इन पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. इस आलोक में खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के डीजी सह राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान) समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कोयला, धातु और तेल खदान कर्मियों की सुरक्षा के लिए ये प्रतिष्ठित पुरस्कार हर साल दो श्रेणियों में दिये जाते हैं.
खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के डीजी सह राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खान) समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक मई है. आपको बता दें कि खान अधिनियम, 1952 (अब ओएसएच और डब्ल्यूसी कोड, 2020 में समाहित) के तहत संचालित खदानों में बेहतर सुरक्षा प्रदर्शन के लिए भारत सरकार, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नेशनल सेफ्टी अवार्ड (माइंस) की स्थापना की है.
कोयला, धातु और तेल खदान कर्मियों की सुरक्षा के लिए ये प्रतिष्ठित पुरस्कार हर साल दो श्रेणियों में दिये जाते हैं. इसमें सबसे लंबी दुर्घटना मुक्त अवधि और सबसे कम चोट आवृत्ति दर शामिल है. अभी हाल ही में डीजीएमएस ने नेशनल सेफ्टी अवार्ड 2021 की घोषणा की है.