National Skating Championship: खेल संवाददाता, रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रही चौथी नेशनल रैकिंग रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप सोमवार को 42 किलोमीटर मैराथन के साथ संपन्न हो गयी. बालिका वर्ग में तमिलनाडु की रेहा अरूण ने स्वर्ण, महाराष्ट्र की बंसारी निमित श्राॅफ ने रजत और तमिलनाडु की एम अक्षरा ने कांस्य जीता. बालक वर्ग में दिल्ली के हर्षित बंसल ने स्वर्ण, पंजाब के कुमुद ने रजत और कर्नाटक के एकांश अभिजीत ने कांस्य जीता. विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रांची के ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश व एडीजीपी संजय आनंद लाटकर ने पुरस्कृत किया. मौके पर रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रेसीडेंट विकास सिंह, सचिव सुमित शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
मैराथन के लिए की गयी थी अलग व्यवस्था
42 किलोमीटर मैराथन के लिए मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और उसके बाहर ट्रैफिक पुलिस ने अलग से व्यवस्था की थी. दो बजे बालिका वर्ग के मैराथन को ट्रैफिक एसपी ने फ्लैग ऑफ किया. मैराथन वाले खिलाड़ियों के लिए कॉम्प्लेक्स के बाहर वाले रास्ते को डिवाइड कर दिया गया था. इसमें एक तरफ ट्रैफिक और दूसरी तरफ स्केटर्स के जाने की व्यवस्था थी. हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए खेलगांव की सड़क पर जाम लग गया था, लेकिन बाद में स्थिति में सुधार कर लिया गया.
चैंपियनशिप में झारखंड की झोली में केवल दो पदक आये. दोनों पदक एक ही खिलाड़ी हर्ष राज खलखो ने जीते. पांच से सात वर्ष आयु वर्ग में हर्ष ने रजत पदक जीता. वहीं रविवार की रात को हुए 100 मीटर इवेंट में हर्ष ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.