14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja : मां कालरात्रि की पूजा, जानें विधि और मंत्र

Navratri live Day 7 Maa kalratri puja vidhi time samagri: 21 अक्टूबर 2023 यानी कल नवरात्रि का सातवां दिन है. इस दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है.कृष्ण वर्ण के कारण ही इन्हें कालरात्रि कहा जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार असुरों के राजा रक्तबीज का संहार करने के लिए दुर्गा मां ने मां कालरात्रि का रूप लिया था.

लाइव अपडेट

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : मां कालरात्रि को ऐसे लगाएं भोग

सप्तमी नवरात्रि पर मां को खुश करने के लिए गुड़ या गुड़ से बने व्यंजनों का भोग लगाना शुभ होता है. अगर आपको भी किसी चीज का भय बना रहता है, तो आज मां कालरात्रि का ध्यान करके उनके इस मंत्र का जप अवश्य ही करना चाहिए.

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja  :  मां कालरात्रि की पूजा, जानें विधि और मंत्र
Navratri day 7 maa kalratri puja : मां कालरात्रि की पूजा, जानें विधि और मंत्र 1

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE :मां कालरात्रि की पूजा के लिए मंत्र

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता ।

लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी ॥

वामपादोल्लसलोह लताकण्टकभूषणा ।

वर्धन मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी ॥

बीज मंत्र : क्ली ऐ श्री कालिकायै नमः 

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : मां कालरात्रि की करें पूजा, दुश्मनों का होगा नाश

मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है व दुश्मनों का नाश होता है. मां के इस स्वरूप को वीरता और साहस का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं मां कालरात्रि की पूजा कैसे करें और उन्हें किस चीज का भोग लगाया जाता है. 

]

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : गुड़ से बने व्यंजनों का भोग लगाएं

सप्तमी नवरात्रि पर मां को खुश करने के लिए गुड़ या गुड़ से बने व्यंजनों का भोग लगाना शुभ होता है. अगर आपको भी किसी चीज का भय बना रहता है, तो आज मां कालरात्रि का ध्यान करके उनके इस मंत्र का जप अवश्य ही करना चाहिए.

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : मां कालरात्रि मंत्र

ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम: .

ॐ कालरात्र्यै नम:

ॐ फट् शत्रून साघय घातय ॐ

ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं दुर्गति नाशिन्यै महामायायै स्वाहा।

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : रात में भी की जाती है मां कालरात्रि की पूजा

माता कालरात्रि की पूजा सुबह और रात के समय में भी की जाती है. मान्यता है कि मां को रातरानी का फूल चढ़ाया जाता है.

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : मां कालरात्रि के मंत्र

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : मां कालरात्रि की ऐसे करें पूजा

सप्तमी की सुबह स्नान करने के बाद पूजा आरंभ करनी चाहिए. मां कालरात्रि की पूजा में नियम और अनुशासन का विशेष पालन करना चाहिए. मां कालरात्रि की पूजा भी उसी प्रकार से होती है जिस प्रकार से अन्य देवियों की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि की पूजा में मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल,अक्षत, धूप, गंध, पुष्प और गुड़ नैवेद्य आदि का अर्पण किया जाता है. इस दिन गुड़ का विशेष महत्व बताया गया है. मां कालरात्रि को लाल रंग प्रिय है.

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : मां कालरात्रि बीज मंत्र

क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम:

बीज मंत्र का जाप एक माला अर्थात 108 बार करे. माँ के बीज मंत्र का जाप करने से व्यक्ति भय मुक्त होता है. दुर्घटना से मुक्ति मिलती है. समाज मे यश एवँ सम्मान को प्राप्त करता है. उन्नति की ओर अग्रसर होता है. आज चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि का पूजन किया जाएगा. इस दिन साधक का मन सहस्रार चक्र में स्थित होता है. ये दुष्टों का संहार करती हैं. इनका रूप देखने में अत्यंत भयंकर है परंतु ये अपने भक्तों को हमेशा शुभ फल प्रदान करती हैं, इसलिए इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है.

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : मां कालरात्रि आरती

कालरात्रि जय-जय-महाकाली।

काल के मुह से बचाने वाली॥

दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।

महाचंडी तेरा अवतार॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा।

महाकाली है तेरा पसारा॥

खडग खप्पर रखने वाली।

दुष्टों का लहू चखने वाली॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा।

सब जगह देखूं तेरा नजारा॥

सभी देवता सब नर-नारी।

गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥

रक्तदंता और अन्नपूर्णा।

कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥

ना कोई चिंता रहे बीमारी।

ना कोई गम ना संकट भारी॥

उस पर कभी कष्ट ना आवें।

महाकाली मां जिसे बचाबे॥

तू भी भक्त प्रेम से कह।

कालरात्रि मां तेरी जय॥

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : Maa Kalratri Puja: इस मंत्र का 216 बार करें जाप

अगर आपके जीवन में हमेशा पैसों आभाव बना रहता है या आप अपनी आर्थिक स्थिति और बेहतर करना चाहते हैं, तो आज मां कालरात्रि को गुड का भोग लगा कर प्रणाम करके, उनके इस मंत्र का दो माला यानि 216 जाप करें.

मंत्र है

ॐ यदि चापि वरो देयस्त्वयास्माकं महेश्वरि.

संस्मृता संस्मृता त्वं नो हिंसेथाः परमाऽऽपदः ॐ..

मां कालरात्रि का वाहन गधा है

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : इस मंत्र का करें जाप

ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम: .

ॐ कालरात्र्यै नम:

ॐ फट् शत्रून साघय घातय ॐ

ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं दुर्गति नाशिन्यै महामायायै स्वाहा।

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : मां कालरात्रि की पूजन विधि क्या है

मां कालरात्रि की पूजा के लिए सुबह चार से 6 बजे तक का समय उत्तम माना जाता है. इस दिन प्रातः जल्दी स्नानादि करके मां की पूजा के लिए लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इसके बाद मां के समक्ष दीपक प्रज्वलित करें. अब फल-फूल मिष्ठान आदि से विधिपूर्वक मां कालरात्रि का पूजन करें. पूजा के समय मंत्र जाप करना चाहिए, तत्पश्चात मां कालरात्रि की आरती करनी चाहिए. इस दिन काली चालीसा, सिद्धकुंजिका स्तोत्र, अर्गला स्तोत्रम आदि चीजों का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा सप्तमी की रात्रि में तिल के तेल या सरसों के तेल की अखंड ज्योति भी जलानी चाहिए.

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : मां कालरात्रि को ऐसे लगाएं भोग

सप्तमी नवरात्रि पर मां को खुश करने के लिए गुड़ या गुड़ से बने व्यंजनों का भोग लगाना शुभ होता है. अगर आपको भी किसी चीज का भय बना रहता है, तो आज मां कालरात्रि का ध्यान करके उनके इस मंत्र का जप अवश्य ही करना चाहिए.

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : नवरात्रि सातवें दिन का महा उपाय

नवरात्रि के सातवें दिन महा उपाय के तौर पर इस दिन की पूजा में 108 बार नर्वाण मंत्र पढ़ने की सलाह दी जाती है. इस दौरान एक-एक लॉन्ग मां कालरात्रि को अर्पित करते जाएं. अंत में इन सभी 108 लौंग  को इकट्ठा करके अग्नि में डाल दें. इस महा उपाय करने से आपके जीवन से विरोधी और शत्रु शांत हो जाते हैं.

नवार्ण मंत्र “ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे”

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : नवरात्रि के सातवें दिन अवश्य करें ये उपाय

  • मेष राशि के जातक इस दिन माता को गुड़ की खीर अर्पित करें.

  • वृषभ राशि के जातक काले तिल से मां के लिए हवन करें.

  • मिथुन राशि के जातक मां दुर्गा को आठ केले चढ़ाएं.

  • कर्क राशि के जातक ॐ दुं दुर्गायै नमः मंत्र का जाप करें.

  • सिंह राशि के जातक मां दुर्गा को इस दिन लाल रंग के वस्त्र चढ़ाएं.

  • कन्या राशि के जातक इस दिन की पूजा में मां को लाल रंग के वस्त्र पहनाएँ.

  • तुला राशि के जातक मां को कुछ मीठा जरूर अर्पित करें .

  • वृश्चिक राशि के जातक विधिवत ढंग से इस दिन की पूजा करें और अपनी मनोकामना माँ से अवश्य कहें .

  • धनु राशि के जातक इस दिन की पूजा में मां को दही का भोग अवश्य लगाएं.

  • मकर राशि के जातक इतनी पूजा में लड्डुओं का भोग अवश्य लगाएं .

  • कुंभ राशि के जातक माता को मीठी दही चढ़ाएं.

  • मीन राशि के जातक इस दिन की पूजा में दुर्गा चालीसा का पाठ अवश्य करें .

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : कवच मंत्र

ऊँ क्लीं मे हृदयम् पातु पादौ श्रीकालरात्रि।

ललाटे सततम् पातु तुष्टग्रह निवारिणी॥

रसनाम् पातु कौमारी, भैरवी चक्षुषोर्भम।

कटौ पृष्ठे महेशानी, कर्णोशङ्करभामिनी॥

वर्जितानी तु स्थानाभि यानि च कवचेन हि।

तानि सर्वाणि मे देवीसततंपातु स्तम्भिनी॥

उपरोक्त जानकारियों के साथ हम उम्मीद करते हैं कि नवरात्रि का सातवाँ दिन आपके लिए ख़ास होगा और देवी कालरात्रि की कृपा आपके सपरिवार के ऊपर बरसेगी।

चैत्र नवरात्रि की सप्तमी की ढेरों शुभकामनाएँ!

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : मां कालरात्रि के मंत्र

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : मां कालरात्रि की पूजा का महत्व

अत्यंत भयंकर लेकिन बेहद ही पावन स्वरूप वाली मां कालरात्रि की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में आकस्मिक बाधाओं का नाश होता है, दुश्मनों का सर्वनाश होता है और व्यक्ति के बल में वृद्धि होती है. इसके अलावा मां की पूजा करने से भय, दुर्घटना और रोग व्यक्ति के जीवन से दूर होते हैं और मनुष्य के जीवन पर नकारात्मक ऊर्जा का कोई भी असर नहीं पड़ता है. ज्योतिष के अनुसार मां कालरात्रि का ग्रह में शनि के साथ संबंध होता है. ऐसे में यदि नवरात्रि के सातवें दिन विधिवत तरीके से मां कालरात्रि की पूजा की जाए तो कुंडली में मौजूद शनि दोष से छुटकारा मिलता है और यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह पीड़ित अवस्था में है तो उसे बल प्राप्त होता है.

Navratri Day 7 Maa Kalratri Puja LIVE : मां कालरात्रि प्रार्थना मंत्र

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।

लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥

वामपादोल्लसल्लोह लताकण्टकभूषणा।

वर्धन मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥

माता कालरात्रि का स्वरूप

देवी कालरात्रि कृष्ण वर्ण की हैं. वे गधे की सवारी करती हैं। देवी की चार भुजाएँ हैं, दोनों दाहिने हाथ क्रमशः अभय और वर मुद्रा में हैं, जबिक बाएँ दोनों हाथ में क्रमशः तलवार और खडग हैं.

इस पूजा से होगा विशेष लाभ

माता काली एवं कालरात्रि को गुड़हल का फूल बहुत पसंद है.इन्हें 108 लाल गुड़हल का फूल अर्पित करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

मां कालरात्रि की पूजा विधि


सप्तमी की सुबह स्नान करने के बाद पूजा आरंभ करनी चाहिए. मां कालरात्रि की पूजा में नियम और अनुशासन का विशेष पालन करना चाहिए. मां कालरात्रि की पूजा भी उसी प्रकार से होती है जिस प्रकार से अन्य देवियों की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि की पूजा में मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल,अक्षत, धूप, गंध, पुष्प और गुड़ नैवेद्य आदि का अर्पण किया जाता है. इस दिन गुड़ का विशेष महत्व बताया गया है. मां कालरात्रि को लाल रंग प्रिय है.

सप्तमी नवरात्रि पर कालरात्रि को ऐसे करें खुश 

सप्तमी नवरात्रि पर मां को खुश करने के लिए गुड़ या गुड़ से बने व्यंजनों का भोग लगाना शुभ होता है. अगर आपको भी किसी चीज का भय बना रहता है तो आज मां कालरात्रि का ध्यान करके उनके इस मंत्र का जप अवश्य ही करना चाहिए.

कालरात्रि को पेठे की दें बलि 

देवी कालरात्रि की पूजा-पाठ के दौरान पेठा का भोग लगाना चाहिए. सप्तमी तिथि को देवी कालरात्रि के लिए पेठे की बलि देने से देवी कालरात्रि अति प्रसन्न होती है. मान्यता है कि इससे बल और विजय की प्राप्ति होती. साथ ही आप अगर किसी कानूनी मामलों में फंसे हुए हैं तो उसमें भी विजय प्राप्त होगा.

मां कालरात्रि मंत्र

या देवी सर्वभू‍तेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

एक वेधी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।

लम्बोष्ठी कर्णिकाकणी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।।

वामपदोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा।

वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी।।

मां कालरात्रि ध्यान

करालवंदना धोरां मुक्तकेशी चतुर्भुजाम्।

कालरात्रिं करालिंका दिव्यां विद्युतमाला विभूषिताम॥

दिव्यं लौहवज्र खड्ग वामोघोर्ध्व कराम्बुजाम्।

अभयं वरदां चैव दक्षिणोध्वाघः पार्णिकाम् मम॥

महामेघ प्रभां श्यामां तक्षा चैव गर्दभारूढ़ा।

घोरदंश कारालास्यां पीनोन्नत पयोधराम्॥

सुख पप्रसन्न वदना स्मेरान्न सरोरूहाम्।

एवं सचियन्तयेत् कालरात्रिं सर्वकाम् समृध्दिदाम्॥

मां कालरात्रि स्तोत्र

हीं कालरात्रि श्री कराली च क्लीं कल्याणी कलावती।

कालमाता कलिदर्पध्नी कमदीश कुपान्विता॥

कामबीजजपान्दा कमबीजस्वरूपिणी।

कुमतिघ्नी कुलीनर्तिनाशिनी कुल कामिनी॥

क्लीं हीं श्रीं मन्त्र्वर्णेन कालकण्टकघातिनी।

कृपामयी कृपाधारा कृपापारा कृपागमा॥

मां कालरात्रि कवच

ऊँ क्लीं मे हृदयं पातु पादौ श्रीकालरात्रि।

ललाटे सततं पातु तुष्टग्रह निवारिणी॥

रसनां पातु कौमारी, भैरवी चक्षुषोर्भम।

कटौ पृष्ठे महेशानी, कर्णोशंकरभामिनी॥

वर्जितानी तु स्थानाभि यानि च कवचेन हि।

तानि सर्वाणि मे देवीसततंपातु स्तम्भिनी॥

मां कालरात्रि बीज मंत्र

क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम:

बीज मंत्र का जाप एक माला अर्थात 108 बार करे. मां के बीज मंत्र का जाप करने से व्यक्ति भय मुक्त होता है. दुर्घटना से मुक्ति मिलती है. समाज मे यश एवँ सम्मान को प्राप्त करता है. उन्नति की ओर अग्रसर होता है.

मां कालरात्रि भोग

गुड़ का भोग लगाकर उसे ब्राह्मण को दान करने से सभी शोकों से मुक्ति मिलती है और अकस्मात आने वाले संकटों से रक्षा भी होती है.

मां कालरात्रि की पूजा का महत्व

मां कालरात्रि की पूजा जीवन में आने वाले संकटों से रक्षा करती हैं. मां कालरात्रि शत्रु और दुष्टों का संहार करती हैं. मां कालरात्रि की पूजा करने से तनाव, अज्ञात भय और बुरी शक्तिओं दूर होता है. मां कालरात्रि का रंग कृष्ण वर्ण है. कृष्ण वर्ण के कारण ही इन्हें कालरात्रि कहा जाता है. मां कालरात्रि की 4 भुजाएं हैं. पौराणिक कथा के अनुसार असुरों के राजा रक्तबीज का संहार करने के लिए दुर्गा मां ने मां कालरात्रि का रूप लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें