12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naxal News: लातेहार के चंदवा में नक्सलियों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, इंजीनियर व दो मजदूर घायल, RIMS रेफर

लातेहार के चंदवा में नक्सलियों ने गोलीबारी की है. इसमें इंजीनियर शिवकुमार के पेट में तीन गोली लगी है. मजदूर विशेश्वर के दांये पैर में तथा मजदूर विकास के बांये पैर के घुटने के समीप गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Jharkhand Naxal News: झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा स्थित टोरी-बरकाकाना रेल पथ अंतर्गत महुआमिलान रेलवे स्टेशन के नजदीक (माल्हन पंचायत के पुतरीटोला गांव) थर्ड लाइन विस्तारीकरण साइट पर शुक्रवार की दोपहर बाद सशस्त्र उग्रवादियों ने जमकर गोलीबारी की. इस घटना में इंजीनियर और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में इंजीनियर शिवकुमार (पिता गणेश यादव, औरंगाबाद, बिहार), विशेश्वर यादव (पिता धनेश्वर यादव) व विकास यादव (पिता बलराम यादव, दोनों भगिया, बालूमाथ, लातेहार) शामिल हैं. शिवकुमार के पेट में तीन गोली लगी है. विशेश्वर के दांये पैर में तथा विकास के बांये पैर के घुटने के समीप गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

सादे लिबास में पहुंचे थे नक्सली

आपको बता दें कि थर्ड रेलवे लाइन विस्तारीकरण का काम यहां केईसी कंपनी को मिला है. कंपनी ने सब कॉन्ट्रेक्टर जेजीबी कंपनी को कार्य पेटी कांट्रेक्ट पर दे रखा है. शुक्रवार को साइट पर गार्डवाल निमार्ण का काम जारी था. इसी क्रम में 15-20 की संख्या में सादे लिबास में उग्रवादी पहुंचे. साइट इंजीनियर शिवकुमार को अपने कब्जे में लेकर उसे तीन गोली मार दी. अंधाधुंध गोलीबारी में मजदूर विशेश्वर यादव व विकास यादव को भी गोली लगी है. सूचना के बाद पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Also Read: Jharkhand: गुमला की नेशनल फुटबॉलर अष्टम उरांव के गांव पहुंचने पर जश्न का माहौल, पैर धोकर किया गया स्वागत

भाकपा माओवादी ने की फौजी कार्रवाई

घटना के संबंध में साइट इंजीनियर प्रियांशु ने बताया कि 173 किमी पर काम चल रहा था. इसी बीच उग्रवादी पहुंचे. दो-तीन गुट में बंटकर कार्य कर रहे लोगों को अपने कब्जे में ले लिया. एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उग्रवादियों ने एक पर्चा भी वहां छोड़ा है. इसमें भाकपा माओवादी का जिक्र है. कहा गया है कि तुम्हारे जीएम से बात हुई थी. अब तक पैसा नहीं मिला है. इस कारण हमें फौजी कार्रवाई करनी पड़ी. जब तक लेवी की रकम नहीं दी जाती, तब तक काम बंद रहेगा. हालांकि पुलिस ने पर्चा की पुष्टि नहीं की है.

Also Read: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी को दिया 322 करोड़ की योजनाओं का तोहफा

एसपी पहुंचे सीएचसी, घायलों को देखा

घटना की सूचना के बाद जिले के पुलिस कप्तान अंजनी अंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र समेत अन्य पुलिस अधिकारी सीएचसी चंदवा पहुंचे. घायलों का जायजा लिया. पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा से घटना की जानकारी ली. इसके बाद अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गये. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगातार छापामारी अभियान चला रही है.

22 अगस्त को भी हुआ था हमला

केईसी कंपनी के माल्हन, केंदुआटांड़ स्थित बैचिंग प्लांट में लेवी की मांग को लेकर 22 अगस्त 2022 को जेपीसी उग्रवादी संगठन द्वारा हमला किया गया था. यहां कमियों के साथ मारपीट व गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गयी थी. इससे पूर्व 23 जुलाई को भी केईसी कंपनी के निंद्रा स्थित प्लांट में उग्रवादियों द्वारा मारपीट की गयी थी.

रिपोर्ट : सुमित, चंदवा, लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें