25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुकमा में सीआरपीएफ कैंप पर हमले के बाद नक्सलियों से मुठभेड़, तीन शव बरामद

Chhattisgarh, Naxalite, Encounter : रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के कैंप पर नक्सलियों के हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा कैंप स्थापित किये जाने के बाद नक्सलियों ने कैंप का विरोध करते हुए ग्रामीणों को दिग्भ्रमित कर रहे थे. रविवार की रात समझाने पर ग्रामीण कैंप से वापस चले गये थे. वहीं, सोमवार को हमले के बाद तीन ग्रामीणों के शव बरामद किये गये हैं.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के कैंप पर नक्सलियों के हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा कैंप स्थापित किये जाने के बाद नक्सलियों ने कैंप का विरोध करते हुए ग्रामीणों को दिग्भ्रमित कर रहे थे. रविवार की रात समझाने पर ग्रामीण कैंप से वापस चले गये थे. वहीं, सोमवार को हमले के बाद तीन ग्रामीणों के शव बरामद किये गये हैं.

बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने सोमवार को कहा कि 12 मई को बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में एक सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था. नक्सलियों द्वारा लगातार ग्रामीणों को दिग्भ्रमित करके कैंप का विरोध और प्रदर्शन किया जा रहा था. समझाने पर रविवार की रात ग्रामीण वापस गांव चले गये थे.

सोमवार को दोपहर में काफी बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे. नक्सलियों ने ग्रामीणों को लेकर अचानक कैंप पर हमला शुरू कर दिया. अभी तक तीन शव बरामद किये गये हैं. हालांकि, अभी शिनाख्त होना बाकी है. स्थिति नियंत्रण में है और इलाके की छानबीन की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ नक्सली मारे गये हैं. बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा कैंप शुरू किया गया है. यहां सीआरपीएफ एसटीएफ और डीआरजी के जवानों को तैनात किया गया है.

बस्तर और सुकमा जिलों के दर्जनभर से अधिक गांवों के लोग पिछले तीन दिनों से कैंप का विरोध कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को नक्सलियों ने विरोध करने के लिए उकसाया है. मालूम हो कि पिछले माह तीन अप्रैल को यहां से करीब 10 किमी दूर जोनागुड़ा गांव के पास सुरक्षा बलों पर नक्सलियों द्वारा किये गये हमले में 22 जवान शहीद हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें