15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी में नक्सलियों ने ट्रक में लगायी आग, ग्रामीणों में दहशत

पश्चिमी सिंहभूम अंतर्गत गुदड़ी प्रखंड क्षेत्र के लोढाई से सेरेंगदा तक सड़क निर्माण कार्य के लिए सीमेंट लदे ट्रक में नक्सली संगठन PLFI ने आग लगा दी. हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल है.

Jharkhand News: एक तरफ झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑक्टोपस चला रही है, दूसरी तरफ नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत लोढाई से सेरेंगदा तक सड़क निर्माण कार्य के लिए सीमेंट लदे ट्रक को नक्सली संगठन PLFI ने आग के हवाले कर दिया है. घटना के बाद से क्षेत्र में काफी दहशत है. सूचना मिलने के बाद पुलिस और CRPF टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी है.

वाहन जलाने की एसपी ने की पुष्टि

इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि वाहन जलाने की सूचना मिली है, लेकिन किसने जलाया है इसकी जांच की जा रही है. पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है. जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नक्सलियों ने ट्रक में लगायी आग

सूत्रों के अनुसार, लोढाई से सेरेंगदा तक सड़क निर्माण कार्य रांची के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है. सड़क निर्माण के लिए सीमेंट लेकर ट्रक जा रहा था, तभी गुदड़ी प्रखंड के बुरु गोईलकेरा गांव के समीप 10 से 12 पीएलएफआई नक्सलियों ने ट्रक को रोककर चालक को भगा दिया. इसके बाद नक्सलियों ने ट्रक में आग लगा दी. ट्रक में लगाने की घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Also Read: Jharkhand Crime News: पाकिस्तानी नागरिक की बर्बरता, जमशेदपुर के शख्स की कतर में की बेरहमी से हत्या

जून माह में नक्सलियों ने ट्रैक्टर में लगायी थी आग

बता दें कि जून माह में भी गुदड़ी नदी से बालू लाने के दौरान पीएलएफआई नक्सलिययों ने दो ट्रैक्टर को आग लगा दिया था. उसके कुछ दिन बाद गुदड़ी में ही विकास कार्य के लिए एक भवन बन रहा था जहां पीएलएफआई नक्सलियों ने पहुंच कर काम को बंद करा दिया और मिक्चर मशीन में आग लगा दी थी. इधर, सीमेंट लगे ट्रक में नक्सलियों द्वारा आग लगाने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पुलिस मौके के लिए रवाना हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें