13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरे ओलंपियन नीरज चोपड़ा, बोले- ‘हमारे एथलीटों को न्याय के लिए..’

Neeraj Chopra: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हमारे एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है.

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का बयान सामने आया है. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के प्रति दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि हमारे एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है. ये खिलाड़ी मेहनत करते हैं और देश का सम्मान बढ़ाते हैं.

हर व्यक्ति या एथलीट के सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं: नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, “हमारे एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है. उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है. एक राष्ट्र के रूप में हम हर व्यक्ति या एथलीट के सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. जो हो रहा है वो कभी नहीं होना चाहिए. यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इसका निपटारा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होना चाहिए. न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.”


खिलाड़ियों को सपोर्ट ने मिलने पर भावुक हुई थीं विनेश फोगाट

इससे पहले विनेश फोगाट ने कहा था कि उन्हें ये देखकर पीड़ा हुई है कि भारतीय क्रिकेटरों और अन्य टॉप खिलाड़ियों की चुप्पी पर सवाल भी उठाए थे. ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट नहीं हैं. कई क्रिकेटर हैं जिन्होंने अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के दौरान अपना समर्थन दिखाया था. क्या हम इतने भी लायक नहीं हैं?

Also Read: Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष बृजभूषण ने संकेत दिए कि जब तक लड़ने की ताकत है हार नहीं मानेंगे, देखें वीडियो
बृजभूषण सिंह पर लगे हैं बड़े आरोप

धरने पर बैठे स्टार पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों को अब राजनीतिक दलों का भी साथ मिल रहा है. साथ ही खाप पंचायत के सदस्य भी उनके समर्थन में उतर गये हैं. सभी लगातार भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पहलवानों को धमकाने का आरोप लगा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं, आज यानि शुक्रवार (28 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट में डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज किए जाने की मांग कर रहीं सात महिला पहलवानों की याचिका पर सुनवाई की होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें