26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Result 2023: साहिबगंज के स्नेहिल ने 621 अंक लाकर जिले का नाम किया रोशन, कहा- कड़ी मेहनत ने दिलाई सफलता

नीट परीक्षा में साहिबगंज के स्नेहिल कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया. कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि वैज्ञानिक डॉ माया कुमारी का पुत्र स्नेहिल ने 621 अंक लाकर जिले के नाम रोशन किया है. उसने इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और परिवार वालों का साथ बताया.

साहिबगंज, अमित सिंह : साहिबगंज जिला मुख्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि वैज्ञानिक के पद पर पदस्थापित डॉ माया कुमारी का पुत्र स्नेहिल कुमार ने नीट की परीक्षा में बेहतर अंक से पास किया है. नीट यूजी परीक्षा 2023 का रिजल्ट बीते दिनों जारी हुआ. जिसमे स्नेहील ने 720 अंक की परीक्षा में 621 अंक हासिल किया है.

कड़ी मेहनत ने दिलाई सफलता

साहेबगंज शहर के साक्षरता चौक निवासी केवीके वैज्ञानिक डॉ माया कुमारी का पुत्र स्नेहिल कुमार ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा नीट में 99.1 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है. प्रोविडेंस स्कूल से 10वीं एवं बिहार के पीरपैंती के गोथल पब्लिक स्कूल स्कूल से 12वीं किया है. नीट परीक्षा में 621 अंक हासिल किया हैं. स्नेहिल ने बताया कि वह नीट के लिए दिन में 12 से 15 घंटे पढ़ाई करता था. मां ने भी घर पर खुद से पढ़ाया और घर पर रहकर ऑनलाइन क्लास के जरिए उन्होंने मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी किया. एनसीईआरटी की किताबों, ऑनलाइन क्लास और मां के क्लास से पढ़ाई करके स्नेहील ने नीट का परीक्षा दूसरे बार में बेहतर अंक से पास किया.

पुत्र डॉक्टर बनकर जरूरतमंद मरीजों की सेवा करेगा

पुत्र की सफलता से केवीके वैज्ञानिक डाॅ माया कुमारी सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर है. डा माया कुमारी ने बताया कि पुत्र का पहली बार में बेहतर रैंक नहीं रहने के कारण दूसरी बार परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित की और खुद से ही पुत्र को पढ़ाई और पुत्र भी काफी स्ट्रगल करके पढा जिसका रिजल्ट आज बेहतर रैंक और अंक के जरिए मिला. बता दें कि बेहतर अंक लाने पर प्रदेश के बेहतर सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्नेहिल का एडमिशन होने की पूरी उम्मीद है. वहीं, स्नेहिल के इस कामयाबी से परिजनों, रिश्तेदारी, दोस्तो व केवीके परिवार में हर्ष है. डाॅ माया कुमारी ने बताया कि बहुत खुश हूं. मेरा और पुत्र का सपना साकार होगा. पुत्र अब डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों मरीजों की सेवा करेगा.

Also Read: NEET Result 2023: बोकारो के चिन्मय स्कूल का रनित राॅय आल इंडिया रैंक 1305 के साथ अव्वल

मैट्रिक की परीक्षा में भी प्रभात खबर कर चुका है सम्मानित

प्रभात खबर अखबार स्नेहिल को मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक से सफलता हासिल करने पर प्रतिभा सम्मान समारोह में मैडल वह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर चुका है. प्रतिभा सम्मान समारोह के मंच से ही स्नेहिल ने डॉक्टर बनने की घोषणा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें