16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG 2023 कट-ऑफ सभी कैटेगरी के लिए बढ़ी, जानिए कब से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया, लेटेस्ट अपडेट

NEET UG 2023: नीट 2023 कट-ऑफ मार्क्स में बढ़ोतरी हुई है. जेनरल कैटेगरी में NEET कट-ऑफ 2023 NEET UG 2022 के 715-117 से बढ़कर इस साल 720-137 हो गया है. अन्य कैटेगरी के कटऑफ और नीट काउंसलिंग के बारे में डिटेल आगे पढ़ें.

NEET UG 2023 cut-off and counseling : इस साल सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए नीट 2023 कट-ऑफ मार्क्स में बढ़ोतरी हुई है. NEET कट-ऑफ 2023 NEET UG 2022 के 715-117 से बढ़कर इस साल 720-137 हो गया है. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सहित आरक्षित श्रेणियों के मेडिकल उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ भी पिछले साल के 116-93 से बढ़कर इस साल 136-107 हो गया है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट एमबीबीएस/बीडीएस कट-ऑफ 2023 50वां है, जबकि ओबीसी, एससी और एसटी के लिए यह 40वां है.

NEET UG 2023: 11,45,976 छात्रों ने NEET UG परीक्षा पास की

परीक्षा में बैठने वाले 20,38,596 उम्मीदवारों में से 11,45,976 छात्रों ने NEET UG परीक्षा पास की है. एमबीबीएस, बीडीएस प्रवेश 2023 और अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 56.21 प्रतिशत छात्रों ने नीट यूजी पास किया है. NEET UG 2023 के परिणाम 13 जून को घोषित किए गए. परिणाम neet.nta.nic.in के साथ-साथ ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध है.

NEET UG 2023: काउंसलिंग प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार संबंधित राज्य प्राधिकरणों द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों और 85 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के लिए चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) द्वारा आयोजित काउंसलिंग में भाग लेने में सक्षम होंगे.

काउंसलिंग डेट की घोषणा जल्द

नीट यूजी के लिए अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीट काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) और आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) सहित अंडरग्रेजुएट मेडिकल काउंसलिंग कमिटी जल्द ही NEET UG 2023 काउंसलिंग की तारीखों पर अपडेट की घोषणा करेंगी. काउंसलिंग का विवरण और कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राज्यों के चिकित्सा शिक्षा निदेशालयों की वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा.

Also Read: NEET Result 2023: वुमन कैटेगरी में टॉपर प्रांजल अग्रवाल ने दी NCERT की किताबों पर ध्यान देने की सलाह
नीट 2023 में दो टॉपर

NEET UG 2023 रिजल्ट में रैंक 1 को दो UG मेडिकल उम्मीदवारों ने हासिल किया है. तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती नीट परिणाम 2023 के टॉपर हैं. उन्हें 720 अंक मिले हैं. राज्यों में, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1.39 लाख उम्मीदवार हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 1.31 लाख और राजस्थान में भी 1 लाख से अधिक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें