लाइव अपडेट
हम यहां पर टॉप-10 मेडिकल कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं
AIIMS दिल्ली
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
अमृता विश्व विद्यापीठम
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय
मद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई
जिगर और पित्त विज्ञान संस्थान
सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज
टॉप 10 बीडीएस कॉलेज
सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (SIMATS)
मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल
डॉ डी वाई पाटिल विद्यापीठ
मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज
एबी शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज
एसआरएम डेंटल कॉलेज
श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान
मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मैंगलोर
शिक्षा `ओ` अनुसंधान
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
NEET UG Result 2023: झारखंड से 17894 पास हुए
पिछले साल यानी 2022 में झारखंड से 25287 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 24002 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए और 15154 पास हुए थे जबकि इस साल 29793 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया 29135 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए और 17894 पास हुए हैं.
झारखंड स्टेट से राखी कुमारी टॉपर बनीं
झारखंड स्टेट से राखी कुमारी टॉपर बनी हैं. OBC- NCL (Central List) के अनुसार उन्हें 705 मार्क्स मिले हैं. 99.9914157 पर्सेंटाइल और ऑल इंडिया रैंक 149 मिला है.
NEET UG Result 2023: डायरेक्ट लिंक
NEET UG Result 2023: 99.99 पर्सेंटाइल के साथ दो कैंडिडेट्स बने टॉपर
इस साल की नीट-यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित किए, जिसमें तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती 99.99 पर्सेंटाइल के साथ पहला स्थान हासिल किया. लगभग 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.
NEET UG Result 2023: यूपी से सबसे अधिक 1.39 लाख कैंडिडेट्स पास
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1.39 लाख, महाराष्ट्र में 1.31 लाख और राजस्थान में एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र देश के दो सबसे अधिक आबादी वाले राज्य हैं, जबकि राजस्थान भी जनसंख्या के मामले में शीर्ष दस राज्यों में आता है.
NEET UG Result 2023: टॉप 10 महिला उम्मीदवार
प्रांजल अग्रवाल - पंजाब
आशिका अग्रवाल - पंजाब
आर्य आर एस - केरल
मिमांशा मौन - दिल्ली (एनसीटी)
सुमेघा सिन्हा - राजस्थान
कानी यासाश्री - आंध्र प्रदेश
बरेरा अली - उत्तर प्रदेश
रिद्धि वजरिंगकर - महाराष्ट्र
कवलकुंतला प्रणति रेड्डी - आंध्र प्रदेश
जागृति बोड्डदुला - तेलंगाना
NEET UG Result 2023: योग्य उम्मीदवारों की राष्ट्रीयता के अनुसार सूची
भारतीय: 1144399
विदेशी: 521
एनआरआई: 533
ओसीआई: 523
NEET UG Result 2023: टॉप 50 उम्मीदवारों में 40 पुरुष, 10 महिला कैंडिडेट्स
नीट यूजी 2023 के शीर्ष 50 उम्मीदवारों की मेरिट सूची में चालीस पुरुष उम्मीदवार हैं और दस महिला उम्मीदवार हैं.
NEET UG 2023: लड़कियों में नीट 2023 टॉपर्स
प्रांजल अग्रवाल (एआईआर 4) और आशिका अग्रवाल (एआईआर 11), दोनों पंजाब से, महिला उम्मीदवारों में एनईईटी टॉपर हैं. उन्होंने 715 अंक या 99.999068 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
NEET UG 2023: मार्किंग स्कीम
सही उत्तर: चार अंक (+4)
गलत उत्तर: ऋण एक अंक (-1)
अनुत्तरित: कोई निशान नहीं (0).
NEET Result 2023: नीट यूजी रिजल्ट जारी, प्रबंजन जे, बोरा वरुण चक्रवर्ती दोनों बने टॉपर्स, कटऑफ, डायरेक्ट लिंक
NEET UG 2023: टॉप टेन महिला उम्मीदवार
1.प्रांजल अग्रवाल
2. आशिका अग्रवाल
3.आर्य आर.एस
4.मीमांशा मौन
5. सुमेघा सिन्हा
6.कानी यासाश्री
7.बरीरा अली
8.रिद्धि वजरिंगकर
9. कवलकुंतला प्रणति रेड्डी
10. जागृति बोडेड्डुला
NEET UG 2023: टॉप टेन पुरुष उम्मीदवार
प्रबंजन जे
2. बोरा वरुण चक्रवर्ती
3. कौस्तव बाउरी
4. ध्रुव आडवाणी
5. सूर्या सिद्धार्थ एन
6. श्रीनिकेत रवि
7. स्वयं शक्ति त्रिपाठी
8. वरुण एस
9. पार्थ खंडेलवाल
10. सायं प्रधान
NEET UG 2023: 1145976 कैंडिडेट्स पास
कुल पंजीकृत उम्मीदवार: 2087462
कुल उपस्थित उम्मीदवार: 2038596
कुल योग्य उम्मीदवार: 1145976
NEET UG 2023: कैटेगरी वाइज पास कैंडिडेट्स
ओबीसी: 525194
एससी: 153674
एसटी: 56381
जनरल: 312405
ईडब्ल्यूएस: 98322
NEET UG 2023: कटऑफ यहां देखें
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस: 720-137 अंक (50वां प्रतिशतक)
ओबीसी, एससी, एसटी: 136-107 अंक (40वां पर्सेंटाइल)
यूआर/ईडब्ल्यूएस और पीएच: 136-121 (45वां पर्सेंटाइल)
ओबीई/एससी+पीएच: 120-107 (40वां पर्सेंटाइल)
ST+PH: 120-108 (40वां पर्सेंटाइल)
NEET UG 2023: 1145976 कैंडिडेट्स पास हुए
इस साल, 2087462 उम्मीदवारों ने NEET UG के लिए पंजीकरण कराया था और उनमें से 2038596 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी और 1145976 ने क्वालीफाई किया.
NEET UG 2023: टॉप 20 रैंक होल्डर
रैंक 1: प्रबंजन जे, बोरा वरुण चक्रवर्ती (720 अंक)
रैंक 3: कौस्तव बाउरी (716)
रैंक 4: प्रांजल अग्रवाल (715)
रैंक 5: ध्रुव आडवाणी (715)
रैंक 6: सूर्य सिद्धार्थ एन (715)
रैंक 7: श्रीनिकेत रवि (715)
रैंक 8: स्वयं शक्ति त्रिपाठी (715)
रैंक 9: वरुण एस (715)
रैंक 10: पार्थ खंडेलवाल (715)
रैंक 11: आशिका अग्रवाल (715)
रैंक 12: सायन प्रधान (715)
रैंक 13: हर्षित बंसल (715)
रैंक 14: शशांक कुमार (715)
रैंक 15: कंचन गेयंथ रघु राम रेड्डी (715)
रैंक 16: शुभम बंसल (715)
रैंक 17: भास्कर कुमार (715)
रैंक 18: देव भाटिया (715)
रैंक 19: अर्नब पति (715)
रैंक 20: शशांक सिन्हा (715)
नीट यूजी का रिजल्ट जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) स्नातक मेडिकल दाखिलों के लिए आयोजित नीट यूजी 2023 के नतीजे जारी कर दिये गये हैं.
NEET UG 2023: रिजर्वेशन क्राइटेरिया
अनुसूचित जाति (एससी) के लिए, प्रत्येक कोर्स में 15% सीटें सरकार द्वारा आरक्षित हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए यह 7.5% है. विकलांग व्यक्तियों (PwBD) को जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसीएनसीएल, एससी और एसटी श्रेणी की सीटों में से प्रत्येक में 5% सीटें मिलती हैं.
NEET Result 2023: नीट यूजी रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जल्द, कटऑफ, डायरेक्ट लिंक, लेटेस्ट अपडेट जानें
NEET UG 2023 Results: 7 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स 2022 में क्वालिफाई हुए
2022 में, NEET UG 2023 परीक्षा के लिए कुल 11 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 7 उत्तीर्ण हो सके. हालांकि, पंजीकृत ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों की कुल संख्या में पिछले साल गिरावट देखी गई. जबकि 2019 और 2020 में केवल छह ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने NEET UG परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, 2021 में यह संख्या 15 तक बढ़ गई थी, लेकिन 2022 में घटकर 11 रह गई.
NEET UG 2023: डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
पिछले साल, एनईईटी स्कोरकार्ड दस्तावेजों के स्टोरेज और वेरिफिकेशन के लिए सरकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध था. नीट यूजी परिणाम 2023, स्कोरकार्ड 2023 चेक करने के लिए खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.
NEET UG 2023: मार्कशीट चेक करने का तरीका
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट-- neet.nta.nic.in पर जाएं.
चरण 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अपनी साख दर्ज करें जैसे कि आवेदन संख्या और जन्म तिथि.
चरण 4: भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम देखें और डाउनलोड करें.
NEET UG 2023: कट-ऑफ पर्सेंटाइल
सामान्य श्रेणी के लिए NEET UG कट-ऑफ पर्सेंटाइल 50 है, जबकि सामान्य PH के लिए यह 45 है. बाकी अन्य श्रेणियों SC/ST/OBC (PH) के लिए कट-ऑफ 40 है.
NEET UG 2023 Results: देश के टॉप फार्मेसी कॉलेज
हाल ही में जारी एनआईआरएफ 2023 रैंकिंग के अनुसार देश के सर्वश्रेष्ठ फार्मेसी कॉलेज हैं:-
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद
--जामिया हमदर्द, दिल्ली
--बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
- इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली
--जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
-पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
- मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, मणिपाल
--अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटू
NEET UG 2023 Results: देश के टॉप डेंटल कॉलेज
शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में NIRF 2023 रैंकिंग जारी की, सूची के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ डेंटल कॉलेज हैं:
-सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
- मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल
--डॉ। डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
--मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, दिल्ली
--एबी शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, मंगलुरु
- एसआरएम डेंटल कॉलेज, चेन्नई
-श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
- मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मैंगलोर
--शिक्षा `ओ` अनुसंधान, भुवनेश्वर
--जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली
NEET UG Result 2023: नीट उम्मीदवारों की संख्या में हुई है वृद्धि
पिछले कुछ वर्षों में NEET UG परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि हुई है#. 2019 में 1410755 से बढ़कर 2020 में 1366945 छात्र, 2021 में 1544273 और फिर 2022 की परीक्षा में 1764571 हो गए. इस साल, कुल 2087462 छात्रों ने NEET UG 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.
NEET UG Result 2023: रैंक लिस्ट भी घोषित की जाएगी
नीट रिजल्ट के साथ, अंकों के साथ रैंक लिस्ट भी घोषित की जाएगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर परिणाम और अन्य विवरण देख सकेंगे.
NEET UG Result 2023: डिजीलॉकर से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
उम्मीदवार जो नीट यूजी 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम और स्कोरकार्ड डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, उन्हें डिजीलॉकर (digilocker.gov.in) पर एक खाता बनाना होगा, अगर उन्होंने पहले से ऐसा नहीं किया है. एक बार खाता बनने के बाद, वे "दस्तावेज़ ब्राउज़ करें" अनुभाग पर नेविगेट कर सकते हैं और अपने परिणाम के पीडीएफ तक पहुंचने के लिए "एनईईटी स्कोर कार्ड" का चयन कर सकते हैं.
NEET UG Result 2023: कब आयेगा नीट रिजल्ट
अभी तक, NTA ने आधिकारिक तौर पर NEET UG परिणाम 2023 के लिए तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, परिणाम आज, 13 जून को घोषित होने की उम्मीद है.
NEET UG Result 2023: रिजल्ट कैसे चेक करें
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर 'NEET UG 2023 Result' लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
NEET UG Result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स
neet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in
NEET रिजल्ट 2023: क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल
Category Cut-Off Percentile
सामान्य- 50वां
जनरल-पीएच -45वां
एससी - 40वां
एसटी - 40वां
ओबीसी - 40वां
एससी/एसटी/ओबीसी- पीएच 40वां
NEET UG 2023 Result: रैंक सूची जल्द होगी जारी
नीट रिजल्ट के साथ, अंकों के साथ रैंक लिस्ट भी आज घोषित की जाएगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर परिणाम और अन्य विवरण देख सकेंगे.
NEET UG 2023 Result: पिछले साल का टॉपर
पिछले साल की नीट परीक्षा में तनिष्का ने पहली रैंक हासिल की थी. वत्स आशीष बत्रा, हृषिकेश नागभूषण गांगुली और रुचा पावाशे ने क्रमशः 2, 3 और 4 रैंक हासिल की.
NEET UG 2023 Result: कब हुई थी परीक्षा
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2023 (NEET UG 2023) का आयोजन 07 मई को देश के अलग-अलग 513 केंद्रों में किया गया था. परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से लगभग 20 लाख छात्र शामिल हुए.
इन लिंक से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
neet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in
NEET UG 2023 Result: कब तक जारी होगा रिजल्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीट यूजी 2023 का रिजल्ट रात 10 बजे तक जारी होने की उम्मीद है.
NEET UG 2023: डिजिलॉकर पर NEET परिणाम 2023
उम्मीदवार जो नीट यूजी 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम और स्कोरकार्ड डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, उन्हें डिजीलॉकर (digilocker.gov.in) पर एक खाता बनाना होगा, अगर उन्होंने पहले से ऐसा नहीं किया है. एक बार खाता बनने के बाद, वे "दस्तावेज़ ब्राउज़ करें" अनुभाग पर नेविगेट कर सकते हैं और अपने परिणाम के पीडीएफ तक पहुंचने के लिए "एनईईटी स्कोर कार्ड" का चयन कर सकते हैं.
NEET UG 2023: भारत में शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेज
यहां एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में शीर्ष मेडिकल कॉलेजों की सूची दी गई है:
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान - दिल्ली
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च - चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज - तमिलनाडु
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज - बैंगलोर, कर्नाटक
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च - पांडिचेरी
अमृता विश्व विद्यापीठम
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी
NEET UG 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर 'NEET UG 2023 Result' लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
NEET UG 2023: मेडिकल सीटों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, वर्तमान में भारत में एमबीबीएस की कुल 1,05,163 सीटें उपलब्ध हैं. 2014 में उपलब्ध 51,348 सीटों की तुलना में इस संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. इसके अतिरिक्त, भारत में वर्तमान में देश भर में 693 मेडिकल कॉलेज हैं.
NEET UG 2023: नीट परिणाम के बाद क्या?
नीट 2023 के परिणाम की घोषणा के बाद, योग्य उम्मीदवारों के पास काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर होगा. नीट यूजी 2023 के लिए काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा आयोजित की जाएगी. नीट यूजी 2023 काउंसलिंग का आधिकारिक शेड्यूल एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा.
NEET UG 2023: अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं
अभी तक, NTA ने आधिकारिक तौर पर NEET UG परिणाम 2023 के लिए तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, परिणाम आज, 13 जून को घोषित होने की उम्मीद है.
NEET UG 2023: वेबसाइटों की सूची
नीट यूजी 2023 के परिणाम निम्नलिखित वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे:
neet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in
NEET UG 2023: Check reservation for reserved criteria
अनुसूचित जाति (एससी) - हर पाठ्यक्रम में 15% सीटें.
अनुसूचित जनजाति (एसटी) - हर पाठ्यक्रम में 7.5% सीटें.
विकलांग व्यक्ति (PwBD) – जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसीएनसीएल, एससी और एसटी श्रेणी की सीटों में से प्रत्येक में 5% सीटें (क्षैतिज आरक्षण).
NEET Result 2023 Date: कब हुई थी परीक्षा
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2023 (NEET UG 2023) का आयोजन 07 मई को देश के अलग-अलग 513 केंद्रों में किया गया था. परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से लगभग 20 लाख छात्र शामिल हुए.
रिजल्ट की घोषणा जल्द
National Testing Agency, NTA NEET UG Result 2023 की घोषणा में ज्यादा समय नहीं लेगा. रिपोर्ट की मानें तो तय समय पर ही , NEET UG Result 2023 Declare किया जाएगा. अनुमानित तिथि आज की है, लेटेस्ट अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें.
इतने उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
NTA ने इस बार 20,87,449 उम्मीदवारों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) -2023 का आयोजन किया था. परीक्षा 7 मई, 2023 को भारत के बाहर 14 शहरों समेत पूरे देश के 499 शहरों में स्थित विभिन्न 4097 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 97.7 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी.
यहां देखें नीट यूजी रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'NEET UG 2023 Result' लिंक कर दिया जाएगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक कर लें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
मणिपुर में री-एग्जाम के लिए आंसर की जारी
एनटीए ने मणिपुर कैंडिडेट के लिए बाद में 6 जून को नीट परीक्षा आयोजित कराई थी. ऐसे कैंडिडेट्स के लिए आज प्रोविजनल आंसर की जारी की गई है. नीट यूजी 2023 मार्क्स की काउंटिंग प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट का प्रयोग भी कर सकते हैं. एनटीए की एक अधिकारी की माने तो सभी रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे. अगले सप्ताह तक रिजल्ट जारी हो सकता है.
ऐसे चेक करें नीट यूजी रिजल्ट
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर 'NEET UG 2023 Result' लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस तारीख को जारी हो सकता है रिजल्ट
मिली जानकारी के अनुसार, जल्द नीट यूजी के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, तारीख को लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इसके पहले NTA द्वारा परीक्षा की आंसर की जारी की जा चुकी है और इस पर ऑब्जेक्शन भी प्राप्त कर लिए गए हैं, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही आपत्तियों में विचार करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार होगी और रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.
NEET UG परीक्षा का Syllabus
नीट यूजी 2023 परीक्षा के Syllabus में भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) विषय शामिल हैं.
07 मई को हुई परीक्षा
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2023 (NEET UG 2023) का आयोजन 07 मई को देश के अलग-अलग 513 केंद्रों में किया गया था. परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से लगभग 20 लाख छात्र शामिल हुए.
NEET Result 2023 Date: कब जारी होगा रिजल्ट
NEET UG 2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा 15 या 16 जून को NEET UG रिजल्ट 2023 की घोषणा करने की उम्मीद है. हालांकि, इस संबंध में परीक्षण एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
NEET Result 2023: ऐसे चेक कर सकेंगे अपना स्कोर
NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NEET Result 2023: कट-ऑफ स्कोर
NTA, NEET परिणामों के साथ श्रेणी-वार कट-ऑफ पर्सेंटाइल रैंक और कट-ऑफ स्कोर की घोषणा करेगा. स्कोरकार्ड पर उम्मीदवारों की अखिल भारतीय रैंक का उल्लेख किया जाएगा.
NEET Result 2023 LIVE Updates: बढ़कर 1.07 लाख के पार पहुंची मेडिकल सीटें
मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने इस साल 50 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है. इन कॉलेजों में कुल 8,195 नई सीटें दाखिले के लिए उपलब्ध हैं. इसके साथ देश में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर 1.07 लाख के पार पहुंच गई हैं.
NEET UG 2023: कहां जारी होगा रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) तय समय में नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा करने वाला है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के परिणाम (NEET Result) और अंतिम उत्तर कुंजी NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी.
NEET UG 2023: इन वेबसाइट से चेक सकते हैं रिजल्ट
neet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in
nta.ac.in
NEET UG 2023: कब जारी होगा रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट यूजी 2023 एग्जाम का रिजल्ट जारी करने वाला है. इस साल 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी की परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
NEET UG परिणाम 2023: स्कोर कैसे चेक करें
NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NEET UG 2023 Result: कट-ऑफ स्कोर
NTA, NEET परिणामों के साथ श्रेणी-वार कट-ऑफ पर्सेंटाइल रैंक और अंक सीमा की घोषणा करेगा. स्कोरकार्ड पर उम्मीदवारों की अखिल भारतीय रैंक का उल्लेख किया जाएगा.
neet.nta.nic.in पर जारी होगा नीट यूजी रिजल्ट
NEET UG Result LIVE Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) तय समय में नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा करने वाला है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के परिणाम (NEET Result) और अंतिम उत्तर कुंजी NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी.
नीट यूजी रिजल्ट जारी होने में क्यों हो रही देरी?
दरअसल, नीट यूजी 2023 की परीक्षा 07 मई को देश भर में स्थित हजारों परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, लेकिन उस दौरान मणिपुर हिंसा की वजह से वहां परीक्षा आयोजित नहीं की गई. एनटीए मणिपुर में हिंसा और लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए नीट यूजी एग्जाम 06 जून को आयोजित की गई थी. NTA ने उम्मीदवारों को 10 शहरों से परीक्षा देने का मौका दिया था. परीक्षा में लगभग 8,700 उम्मीदवार बैठे थे. मणिपुर के उम्मीदवारों की देर से परीक्षा आयोजित होने की वजह नीट यूजी रिजल्ट जारी होने में थोड़ी देरी हो रही है. क्योंकि दोनों दिन हुई परीक्षा के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे.
NEET UG 2023 Result: तैयार रखें यह जानकारी
नीट 2023 आवेदन संख्या तैयार रखें. आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एनईईटी परिणाम चेक किया जा सकता है.
NEET UG 2023 Result: 20 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में हुए शामिल
नीट यूजी 2023 यानी स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन विदेश में 14 शहरों सहित देश भर 499 शहरों में स्थित 4,097 विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा में करीब 20,87,449 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
NEET UG 2023 Result: पिछले वर्षों के टॉपर्स (NEET UG Toppers) और अंक
वर्ष 2022 तनिष्का (715)
वर्ष 2021 मृणाल कुट्टी (720)
वर्ष 2020 सोएब आफताब (720)
वर्ष 2019 नितिन खंडेलवाल (701)
वर्ष 2018- कल्पना कुमारी (691)
NEET UG Result LIVE Updates: ऐसे जानें स्कोर और रैंक
एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2023 के अंतर्गत परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों के परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मार्क्स और उनकी ऑल इंडिया रैंक (AIR) जारी की जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, नीट यूजी 2023 रिजल्ट की घोषणा के बाद अपने मार्क्स और रैंक जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा. फिर उम्मीदवारों को होम पेज पर एक्टिव किए जाने वाले परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी. इसके बाद उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड और ऑल इंडिया रैंक के विवरण स्क्रीन पर देख सकेंगे. इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए.
NEET UG Result LIVE Updates: जारी हो चुकी है आंसर-की
NTA ने मणिपुर को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की OMR रिस्पांस शीट और प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी है. उम्मीदवारों द्वारा प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज की गई आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी होगा.
NEET UG Result LIVE Updates: वेबसाइटों की सूची
neet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in
nta.ac.in
NEET UG Result LIVE Updates: नीट यूजी रिजल्ट जल्द
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट यूजी 2023 एग्जाम का रिजल्ट जारी करने वाला है. इस साल 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी की परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
NEET UG Result LIVE Updates: ये रहा नीट यूजी रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'NEET UG 2023 Result' लिंक कर दिया जाएगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक कर लें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
NEET UG Result LIVE Updates: neet.nta.nic.in पर जारी होगा नीट यूजी रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) तय समय में नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा करने वाला है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के परिणाम (NEET Result) और अंतिम उत्तर कुंजी NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी.
NEET Result 2023 LIVE Updates: बढ़कर 1.07 लाख के पार पहुंची मेडिकल सीटें
मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने इस साल 50 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है. इन कॉलेजों में कुल 8,195 नई सीटें दाखिले के लिए उपलब्ध हैं. इसके साथ देश में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर 1.07 लाख के पार पहुंच गई हैं.
NEET Result 2023 LIVE Updates: 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
नीट यूजी 2023 यानी स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन विदेश में 14 शहरों सहित देश भर 499 शहरों में स्थित 4,097 विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा में करीब 20,87,449 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
NEET Result 2023 LIVE Updates: ऐसे करना होगा चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
इसके बाद 'नीट 2023 परिणाम' वाले लिंक पर क्लिक करें.
यह आपको लॉगिन पेज पर ले जाएगा.
अब आपको मांगे गए डिटेल्स दर्ज करने होंगे.
इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
अब नीट 2023 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
आखिरी में नीट 2023 रिजल्ट डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी ले लें.