मौसम प्यार के’ इस किताब में सुमन बाजपेयी ने जिस तरह प्यार के रंग बिखेरे हैं, वह काबिले तारीफ हैं. इस किताब की सभी कहानियां प्यार में कभी हंसती महसूस होती हैं, तो कभी गुनगुनाती हुई. प्यार के न जाने कितने मौसम होते हैं और उन्हीं को उकेरती, इस संग्रह की कहानियां प्यार के हर रिश्ते को बुनती हैं. ये कहानियां हम सबकी हैं, क्योंकि प्यार से कभी कोई अछूता नहीं रह सकता है. आखिर प्यार है ही ऐसी भावना, कि यह जिसका यह स्पर्श कर लेती है, वह खुद की अपनी एक दुनिया बना लेता है और जिससे प्यार होता है, उसे अपनी दुनिया समझ लेता है. प्यार जितना देता है, उतना ही लेता भी है. इस संग्रह की सभी कहानियां हर पन्ने पर अपनी अनूठी छाप छोड़ती हैं. हर कहानी में इतना प्यार है कि उसे कुछ शब्दों में बांध पाना मुमकिन नहीं है. प्यार हमेशा सच्चा होता है, लेकिन अगर रिश्तों में दरारें आने लगें और समय रहते उन्हें भरा न जाए तो रिश्तों को हमेशा-हमेशा के लिए सहेजना मुश्किल हो जाता है, प्यार कभी भी वेटिंग रूम में इंतजार नहीं करता. वह तो अपनी सुगंधित यादें छोड़ देता है. वह हमेशा की, मन के हर बंधन को तोड़कर एक सपने सा सच हो जाता है.
कहानी ‘मेरा वजूद तुमसे है’ की तन्वी शादी के बंधन में बंधने से डरती है. उसे लगता है, ‘वक्त ने हमें बहुत अच्छा दोस्त बनने का मौका दिया है, अब इस रिश्ते को किसी बंधन में बांधा तो दरार आते भी देर नहीं लगेगी. आज तुम मेरी जिस सफलता पर गुमान करते हो न… पति बनते ही वह तुम्हारे अहम को आहत करने लगेगी.’ पर अनिकेत जो उससे बेहद प्यार करता है, एक ही सवाल करता है, ‘मैं किसी तरह का कोई दबाव नहीं डालूंगा, न ही कसमें खाऊंगा कि मैं तुम्हारी तरक्की की राह में बाधक नहीं बनूंगा. बस चाहता हूं कि तुम अपने आप से यह सवाल करो कि तुम किस हद तक मुझ पर विश्वास कर सकती हो.’ संग्रह में 24 कहानियां हैं और इन सारी कहानियों में लेखिका ने रिश्तों के विभिन्न रूपों को एहसासों और भावनाओं का जामा पहनाकर बारीकी से जीवन की सच्चाइयों का विश्लेषण करने की कोशिश की है. कहानी ‘बावरा मन देखने चला एक सपना’ हो या ‘अदृश्य आकार’ या ‘मीठी बयार के झोंके’…सभी कैनवास पर उड़ेले गये रंगों से बनी पेंटिंग्स की तरह हैं. कहानी ‘गोल्डन शावर’ पति-पत्नी के रिश्ते पर अतीत की एक बेमानी-सी परछाईं के इर्द-गिर्द घूमती है, पर अंत में उस परछाईं को तो धुंधला होना ही पड़ता है, क्योंकि विश्वास की रोशनी और महकते फूलों का उजाला कहीं ज्यादा अहमियत रखता है. पुस्तक का आवरण आकर्षक है और छपाई उत्कृष्ट.
पुस्तकः मौसम प्यार के/ लेखिकाः सुमन बाजपेयी
प्रकाशकः फ्लाइड्रीम्स पब्लिकेशंस, जैसलमेर
मूल्यः 249 रुपये
-योगिता वार्डे