20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2023 : नये साल पर पर्यटकों को बुला रही हैं झारखंड के गिरिडीह की ये मनोरम वादियां

Jharkhand Tourism: गिरिडीह जिले के बगोदर की हसीन वादियां नये साल पर सैलानियों को बरबस अपनी ओर खींच लाती हैं. यहां कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां नववर्ष को यादगार बनाने के लिए लोग हर साल पहुंचते हैं. इनमें खंभरा डैम, कोनार डैम, बरमसिया झरना, जिरामो पहाड़ समेत अन्य पर्यटन स्थल शामिल हैं.

Undefined
New year 2023 : नये साल पर पर्यटकों को बुला रही हैं झारखंड के गिरिडीह की ये मनोरम वादियां 6

खंभरा डैम. जंगलों के बीच स्थित है. ये लगभग चार एकड़ में फैला हुआ है. जंगलों से घिरे होने के कारण स्थल काफी खूबसूरत है. ग्रामीणों द्वारा बनाया गया ट्री हाउस भी है. यहां से लोग जंगल की खूबसूरती को निहार सकते हैं. साइबेरियन पक्षी भी इस डैम की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. जिला मुख्यालय से ये लगभग 60 किमी की दूरी पर है. यहां पहुंचने के लिए बगोदर बस पड़ाव से ऑटो या फिर जीटी रोड बगोदर के घाघरा कॉलेज से उत्तर दिशा में छह किमी की दूरी तय कर पहुंचना पड़ता है. 

Undefined
New year 2023 : नये साल पर पर्यटकों को बुला रही हैं झारखंड के गिरिडीह की ये मनोरम वादियां 7

कोनार डैम. बगोदर और विष्णुगढ़ का सीमावर्ती इलाके में है. झारखंड के मनोरम और पिकनिक स्थलों में कोनार डैम काफी लोकप्रिय है. यहां पार्क और खूबसूरत जंगल हैं. दूसरी छोर पर दूर-दूर तक फैला डैम है. निचले हिस्से में पिकनिक मानने के लिये कई स्थान हैं. हजारीबाग वाइल्ड लाइफ नेचर पार्क भी है, जहां झूला और बच्चों के लिये मनोरंजन के साधन हैं. यहां बहता हुआ झरना है. डैम का गेट नये साल पर खोल दिया जाता है. ये स्पॉट गिरिडीह मुख्यालय से करीब 85 किमी की दूरी पर है. बगोदर जीटी रोड चौराहे से यह 18 किमी की दूरी पर है, जो विष्णुगढ़, बनासो से होते हुए पहुंचा जा सकता है.

Undefined
New year 2023 : नये साल पर पर्यटकों को बुला रही हैं झारखंड के गिरिडीह की ये मनोरम वादियां 8

जिरामो पहाड़. गिरिडीह जिला मुख्यालय से 82 किमी और बगोदर प्रखंड मुख्यालय के पश्चिम दिशा में 15 किमी दूर धरगुलली पंचायत में स्थित है. पहाड़ के सामने सरोवर है. पहाड़ की तलहटी में बसे होने के कारण यहां भी प्रखंड मुख्यालय के अलावा अन्य जगहों से लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. 

Undefined
New year 2023 : नये साल पर पर्यटकों को बुला रही हैं झारखंड के गिरिडीह की ये मनोरम वादियां 9

बरमसिया झरना. प्रखंड मुख्यालय से सात किमी दूर देवराड़ीह पंचायत में स्थित है. इस झरने में सालोंभर मौसम अनुरूप गर्म पानी गिरता है. इस स्थान पर भी लोग दूर-दूर से पहली जनवरी को पिकनिक मानने के लिए पहुंचते हैं, जहां पूरे उत्साह के साथ लोग वनभोज कार्यक्रम में शामिल होते हैं. मान्यता है कि इस झरने के पानी से अगर निरंतर स्नान किया जाए, तो चर्म रोग से छुटकारा मिलता है. सर्द मौसम में गर्म जल और गर्मी में ठंडा जल का प्रवाह होता है. यहां पहुंचने के लिये जिला मुख्यालय से 73 किमी की दूरी तय बगोदर चौराहे से उत्तर दिशा की ओर जाना पड़ता है.

Undefined
New year 2023 : नये साल पर पर्यटकों को बुला रही हैं झारखंड के गिरिडीह की ये मनोरम वादियां 10

खटैया पहाड़— गिरिडीह जिला मुख्यालय से 55 किमी और बगोदर प्रखंड से दस किमी दूर है. जंगल वा पहाड़ी इलाकों से घिरे होने के कारण इसकी सुंदरता देखते ही बनती है. बगोदर मुख्यालय के अलावा अन्य स्थानों से लोग पिकनिक मनाने के लिए जुटते हैं. इसके साथ ही इस पहाड़ पर हनुमान जी का मंदिर है. इस कारण इस स्थान को हनुमान गढ़ी भी कहा जाता है. मुखर्जी पुल— बगोदर-विष्णुगढ़ प्रखंड चौथा बोदरा अंतर्गत जमुनिया नदी के किनारे स्थित है मुखर्जी पुल, जहां बगोदर प्रखंड के अलावा विष्णुगढ़ प्रखंड से हर साल पिकनिक मनाने के लिए यहां लोगों की भीड़ जुटती है. आम तौर पर इन स्थानों को अन्य कई नामों से भी लोग जानते हैं. यहां पर साल की पहली जनवरी को लोग पहुंचते हैं, जो कि बगोदर चौक से पांच किमी दूर चौथा बोदरा होकर जाया जाता है.

हथिया पत्थर— बगोदर प्रखंड मुख्यालय से एक किमी दूर उत्तर दिशा में अवस्थित है. हाथियों की तरह ऊंचाई लिए बड़े-बड़े पत्थर बेहद खूबसूरत हैं. बगोदर बाजार के अलावा अन्य जगहों से लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. भगवान शंकर का छोटा सा शिवलिंग है. संकट मोचन मंदिर भी है, जहां आने वाले लोग मत्था टेकने के लिए पहुंचते हैं और परिवार संग पिकनिक मनाते हैं.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें