Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा जिले के महगामा नवोदय विद्यालय में 31 जनवरी की रात नये साल का जश्न गम में बदल गया, जब नौवीं के एक छात्र अमन कुमार (15 वर्ष) की स्कूल में संदेहास्पद मौत हो गयी. छात्र अमन कुमार पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के आषाढ़ी माधुरी गांव का रहनेवाला था. बताया जा रहा है कि वह दोस्तों के साथ हॉल में टीवी देख रहा था. इसी क्रम में वह बाथरूम गया. इसी क्रम में वह गिर गया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्कूल परिसर में गिरा था छात्र अमन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल की अनुमति से स्कूल के हॉल में सभी छात्र टीवी देखते हुए नये साल के जश्न में डूबे थे. इसी बीच रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच अमन कुमार वहां से उठ कर बाथरूम गया. वहां से लौटने के बाद अमन स्कूल परिसर में ही गिर गया. इसके बाद सहपाठियों ने उसे उठाया और इसकी सूचना वार्डेन को दी. इसके बाद वार्डेन ने इसकी जानकारी प्रिंसिपल को दी.
मृतक के परिजन पहुंचे स्कूल
बताया जाता है कि इस क्रम में अमन ने अपने सहपाठियों को बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद स्कूल के वाहन से ही उसे महगामा रेफरल अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. अस्पताल में चिकित्सक मयंक कुमार ने देखते ही अमन को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद प्रिंसिपल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी होने पर पुलिस रात में ही जांच करने पहुंची. महगामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी, इंस्पेक्टर व महगामा थाना प्रभारी स्कूल पहुंचे व मामले की पड़ताल की. बताया जाता है कि अमन के पिता सुभाष यादव दिल्ली में काम करते हैं. मृतक के चाचा व परिवार के अन्य सदस्य देर रात महगामा नवोदय विद्यालय पहुंचे.
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज
जांच के दौरान पुलिस ने प्रिंसिपल से पूरे हॉल का सीसीटीवी फुटेज मांगा. इसके बाद पुलिस ने फुटेज खंगाला. इसके बाद पुलिस ने फुटेज की डिटेल्स देखने की मांग की है. दूसरे दिन एक जनवरी को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस दौरान परिजन भी थे. सदर अस्पताल में गठित मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम किया.
परिजनों ने अब तक नहीं दर्ज करायी है प्राथमिकी
थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल से मिली सूचना के अनुसार अमन अपने दोस्तों के साथ हॉल में टीवी देख रहा था. देर रात बाथरूम जाने के बाद वह वहां गिर गया. हालत खराब होने पर अमन को इलाज के लिए महगामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. बयान के बाद ही केस दर्ज किया जायेगा.
अमन की तबीयत थी खराब
नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल कौशल कुमार ने बताया कि अमन कुमार दोस्तों के साथ हॉल में टीवी देख रहा था. देर रात सूचना मिली कि उसकी हालत खराब है. दोस्तों ने इसकी जानकारी दी. वाहन से इलाज के लिये महगामा रेफरल अस्पताल भेजा गया. तब तक मौत हो चुकी थी. परिजनों को सूचना दी गयी. पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गयी.