लाइव अपडेट
NZ vs Afg LIVE: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया
न्यूजीलैंड ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले गए मैच में अफगानिस्तान की टीम को 149 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत दर्ज किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 288 रन बनाया. फिर 34.4 ओवर में 139 रन पर पूरी अफगानिस्तान टीम को आउट कर दिया. गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की ओर से सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
NZ vs Afg LIVE: अफगानिस्तान को 6ठा झटका, नबी 7 रन बनाकर आउट
अफगानिस्तान को 31वें ओवर की चौथी गेंद पर 6ठा झटका लगा. नबी को सेंटनर ने 7 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया.
NZ vs Afg LIVE: अफगानिस्तान को 5वां झटका, रहमत शाह आउट
अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. रहमत शाह को 36 के स्कोर पर रचिन रवींद्र ने अपना शिकार बनाया. शाह ने 62 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक मात्र चौका जमाया.
NZ vs Afg LIVE: अफगानिस्तान को चौथा झटका, उमरजई आउट
अफगानिस्तान को 26वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका लगा. बोल्ट ने उमरजई को अपना दूसरा शिकार बनाया. उमरजई ने 32 गेंदों में दो चौकों की मदद से 27 रन की पारी खेली.
NZ vs Afg LIVE: 18 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 59 रन
अफगानिस्तान की टीम ने 18 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिया है. इस समय उमरजई और रहमत शाह क्रीज पर जमे हुए हैं.
NZ vs Afg LIVE: अफगानिस्तान को तीसरा झटका, हशमतुल्लाह शाहिदी आउट
अफगानिस्तान को 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. हशमतुल्लाह शाहिदी को फर्ग्यूसन ने अपना शिकार बनाया. शाहिदी ने 29 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाया.
NZ vs Afg LIVE: अफगानिस्तान को दूसरा झटका, बोल्ट ने जादरान को किया आउट
7वें ओवर में अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा. ट्रेंट बोल्ट ने ओपनर जादरान को अपना शिकार बनाया. जादरान 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए.
NZ vs Afg LIVE: मैट हेनरी ने अफगानिस्तान को दिया पहला झटका, गुरबाज आउट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने अफगानिस्तान को पहला झटका दिया. उन्होंने ओपनर गुरबाज को अपना शिकार बनाया. हेनरी ने गुरबाज को बोल्ड कर दिया. गुरबाज ने 21 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए. 6 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 27 रन है.
NZ vs Afg LIVE: हेनरी की गेंद पर बालबाल बचे गुरबाज, विकेट के पीछे कैच ड्रॉप
अफगानिस्तान के ओपनर गुरबाज को 6ठे ओवर में हेनरी की गेंद पर जीवनदान मिला. गुरबाज शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन विकेट के पीछे स्लीप में गेंद उठ गई, लेकिन फिल्डर तक नहीं पहुंच पाई.
NZ vs Afg LIVE: अफगानिस्तान की धीमी शुरुआत
न्यूजीलैंड के 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने धीमी शुरुआत की है. तीन ओवर की समाप्ति के बाद 8 रन बना लिया है. जादरान और गुजबाज इस समय क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों ने पारी की शुरुआत की.
NZ vs Afg LIVE: अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
न्यूजीलैंड के 288 रन का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. पहले ओवर में अफगानिस्तान की टीम ने 3 रन बनाया. जादरान और गुरबाज ने पारी की शुरुआत की. न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर में एक DRS गंवा दिया.
NZ vs Afg LIVE: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दिया 289 रन का लक्ष्य
लैथम और फिलिक्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 288 रन बनाया. अफगानिस्तान को जीत के लिए 289 रन की दरकार है. न्यूजीलैंड की ओर से लैथम ने 68 और फिलिक्स ने 71 रनों की पारी खेली. जबकि विल यंग ने 54 रनों की पारी खेली. कॉनवे ने 20, रचिन रवींद्र ने 32 रन बनाया. चैपमैन ने 25 रन की नाबाद पारी खेली. अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक और उमरजई ने दो-दो विकेट लिए.
NZ vs Afg LIVE: 49वें ओवर में मार्क चैपमैन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की ओर से 49वें ओवर में मार्क चैपमैन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने उमरजई के ओवर में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन ठोक डाले.
NZ vs Afg LIVE: नवीन की घातक गेंदबाजी, न्यूजीलैंड को दिया 6ठा झटका
अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 6ठा झटका दिया. उन्होंने टॉम लैथम को बोल्ड किया. लैथम ने 74 गेंदों में 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली. नवीन फिलिक्स और लैथम की जोड़ी को तोड़ा और दोनों को पवेलियन का रास्त दिखाया. न्यूजीलैंड का स्कोर NZ 256/6 (47.4)
NZ vs Afg LIVE: न्यूजीलैंड को लगा पांचवां झटका, ग्लेन फिलिप्स अर्धशतक जमाकर आउट
न्यूजीलैंड की टीम को 48वें ओवर की पहली गेंद पर पांचवां झटका लगा. नवीन उल हक ने ग्लेन फिलिक्स को अपना शिकार बनाया. फिलिक्स ने 80 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली. उनका कैच राशिद खान ने लपका. इससे पहले राशिद ने ही फिलिक्स का कैच ड्रॉप किया था.
NZ vs Afg LIVE: ग्लेन फिलिप्स के बाद टॉम लैथम ने जमाया अर्धशतक
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लैथम और फिलिक्स के बीच शतकीय साझेदारी बन चुकी है. अब दोनों खिलाड़ी तेजी से रन बनाने में जुट गए हैं. NZ 254/4 (47)
NZ vs Afg LIVE: ग्लेन फिलिप्स को मिला जीवनदान
ग्लेन फिलिक्स को नवीन उल हक की गेंद पर बड़ा जीवनदान मिल चुका है. दरअसल 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर फिलिक्स ने उठाकर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आई और बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे राशिद खान के पास पहुंच गया. हालांकि राशिद कैच लपकने में कामयाब नहीं हुए और इस तरह फिलिक्स को जीवनदान मिल गया. NZ 236/4 (46)
NZ vs Afg LIVE: ग्लेन फिलिप्स ने जमाया अर्धशतक
न्यूजीलैंड के बैटर ग्लेन फिलिक्स ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने राशिद खान की आखिरी गेंद पर एक रन दौड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. फिलिक्स का साथ लैथम दे रहे हैं. स्कोर NZ 207/4 (43.3)
NZ vs Afg LIVE: 42 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार
न्यूजीलैंड का स्कोर 42 ओवर के बाद 200 के पार पहुंच चुका है. लैथम और फिलिक्स क्रीज पर जम गए हैं और स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं.
NZ vs Afg LIVE: 41 ओवर की समाप्ति के बाद क्या है न्यूजीलैंड का हाल
न्यूजीलैंड की पारी का 41वां ओवर समाप्त हो चुका है. जिसमें चार विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड की टीम ने 192 रन बना लिया है. इस समय टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों बल्लेबाज अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
NZ vs Afg LIVE: 39 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 181 रन
न्यूजीलैंड की टीम ने 39 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिया है. इस समय टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर जमे हुए हैं.
NZ vs Afg LIVE: 31 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 142 रन
31 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिया है. इस समय क्रीज पर टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स जमे हुए हैं.
NZ vs Afg LIVE: न्यूजीलैंड को चौथा झटका, डेरिल मिशेल आउट
न्यूजीलैंड को राशिद खान ने चौथा झटका दिया. राशिद ने डेरिल मिशेल को अपना शिकार बनाया. मिशेल 7 गेंदों में केवल एक रन ही बना पाए.
NZ vs Afg LIVE: उमरजई ने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड को दिया दो झटका, रवींद्र और यंग आउट
अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उमरजई ने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड को दो बड़ा झटका दिया. पहले उमरजई ने रचिन रवींद्र को अपना शिकार बनाया, फिर उसी ओवर में विल यंग को भी चलता किया. यंग ने 64 गेंदों का सामना किया और 54 रन बनाया. जिसमें उसने 4 चौके और तीन छक्के लगाए.
NZ vs Afg LIVE: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, उमरजई ने रचिन रवींद्र को किया आउट
अफगानिस्तान के गेंदबाज उमरजई ने 21वें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. रचिन रवींद्र 41 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए.
NZ vs Afg LIVE: 20 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 109 रन
अफगानिस्तान की ओर से धाकड़ गेंदबाजी हो रही है. 20 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 109 रन है. इस समय विल यंग 54 और रचिन रवींद्र 32 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
NZ vs Afg LIVE: विल यंग ने जमाया अर्धशतक
न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है. इस समय विल यंग अर्धशतक जमाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि उनका साथ रचिन रवींद्र 28 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
NZ vs Afg LIVE: 16 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 85 रन
16 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 85 रन है. इस समय यंग 48 और रचिन रवीन्द्र 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
NZ vs Afg LIVE: काॅनवे को मुजीब ने 20 रन पर आउट किया
न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका मुजीब ने दिया है. उसने टीम के ओपनर बैटर काॅनवे को 20 रन पर पगबाधा आउट किया.
New Zealand Vs Afghanistan LIVE: तीन ओवर में स्कोर NZ 12/0 (3.2)
न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने धीमी शुरुआत की है और तीन ओवर की समाप्ति के बाद 12 रन बनाए हैं.
NZ vs Afg LIVE: मैच शुरू, ओपनर्स मैदान पर, NZ 2/0 (1.5)
एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड के ओपनर्स विल यंग और काॅनवे मैदान पर आ गए हैं.
New Zealand Vs Afghanistan LIVE: बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि यह पिच अच्छी नजर आ रही है. एक अच्छी सतह लगती है. पहले बल्लेबाजी करना हमारे लिए अच्छा रहेगा और उम्मीद है कि हम बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकेंगे. विलियमसन के स्थान पर टीम में विल यंग आये हैं.
New Zealand Vs Afghanistan LIVE: पहले गेंदबाजी करने की ये है वजह
टाॅस जीतने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. शाहिदी ने इसके पीछे वजह ओस को बताया है. हम विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे. हम आज के मैच के लिए तैयार हैं.
New Zealand Vs Afghanistan Live: ये है प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
New Zealand Vs Afghanistan LIVE: अफगानिस्तान ने टाॅस जीता, गेंदबाजी का फैसला
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
मौसम का मिजाज रहेगा गर्म
विश्व कप के आज के मुकाबले में चेन्नई का मौसम आज गर्म रहने वाला है, मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री होगा. पिच पर बैटिंग करना बहुत आसान नहीं होगा. ओस भी गेम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि आज ग्राउंड में दर्शकों की अच्छी-खासी भीड़ होगी, क्योंकि अफगानिस्तान ने जिस तरह इंग्लैंड को पटखनी दी है, उसके बाद से दर्शकों को उनका खेल देखने में मजा आ रहा है.
World Cup: जानें कहां मुफ्त में देख सकते हैं न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच