NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सीधी भर्ती के तहत डिप्टी मैनेजर के 60 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 60
डिप्टी मैनेजर
सामान्य 31
अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल 11
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 4
अनुसूचित जाति 9
अनुसूचित जनजाति 8
आवश्यक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार का यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (सिविल) 2023 परीक्षा में फाइनल मेरिट के आधार (लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण) के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी पे बैंड-3 के अनुसार 15,600-39,100 साथ में ग्रेड पे 5400 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
एनएचएआई की ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nhai.gov.in/nhai/sites/default/files/vacancy_files/Detailed_Advertisement.pdf