18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : निरसा पुलिस को कोयला चोरी पर रोक लगाने का निर्देश, एसपी ने खनन स्थलों का किया निरीक्षण

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने शुक्रवार को इसीएल मुगमा क्षेत्र की कापासारा आउटसोर्सिंग, मंडमन व चापापुर कोलियरी इलाके में अवैध खनन स्थलों का निरीक्षण किया. ग्रामीण एसपी सबसे पहले कापासारा आउटसोर्सिंग पहुंचे और अवैध खनन स्थलों का मुआयना किया.

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने शुक्रवार को इसीएल मुगमा क्षेत्र की कापासारा आउटसोर्सिंग, मंडमन व चापापुर कोलियरी इलाके में अवैध खनन स्थलों का निरीक्षण किया. ग्रामीण एसपी सबसे पहले कापासारा आउटसोर्सिंग पहुंचे और अवैध खनन स्थलों का मुआयना किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान इसीएल के सुरक्षा अधिकारी व निरसा थानेदार से अवैध खनन व कोयला चोरी पर अंकुश लगाने का आदेश दिया. इसीएल के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मैन पावर की कमी के कारण कोयला चोरी रोकने में दिक्कत हो रही है. रोजाना छापेमारी की जा रही है. ग्रामीण एसपी ने अवैध खनन स्थलों पर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया. अवैध मुहानों की डोजरिंग कराने का निर्देश भी दिया. इस दौरान मंडमन वीटी पंप के पास कुआंनुमा अवैध खदान का मुहाना देख ग्रामीण एसपी दंग रह गये. मौके पर डीएसपी मुख्यालय व निरसा एसडीपीओ अमर कुमार, निरसा थानेदार दिलीप यादव, कापासारा कोलियरी मैनेजर समीर अंसारी, इसीएल के सुरक्षा अधिकारी श्रवण झा सहित सीआइएसएफ जवान मौजूद थे.

कोयला तस्करों को लग गयी थी भनक, पसरा हुआ था सन्नाटा

कोयला तस्करों को ग्रामीण एसपी के आने की भनक लगने से अवैध खनन स्थलों पर सन्नाटा पसरा था. अवैध खनन करने वालों मजदूरों को वहां से हटा दिया गया था. कापासारा सहित अन्य स्थलों पर सन्नाटा पसरा था. एसपी के निरीक्षण कर लौटते ही अवैध खनन फिर से चालू हो गया. कापासारा, मंडमन वीटी पंप, भालोकसुंदा खुदिया नदी व लतीफबाबू पुल के किनार जंगल में कुआंनुमा मुहाना बना कर भारी मात्रा में अवैध खनन कर कोयला बाइक व स्कूटर से मुगमा रेलवे फाटक व बरवा क्षेत्र के भट्ठों में खपाया जा रहा है.

Also Read: धनबाद : 700 आंगनबाड़ी केंद्रों में एक माह में बिजली कनेक्शन देने की तैयारी शुरू, जेबीवीएनएल ने गठित की टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें