Noise Colorfit Chrome Price : कम बजट में अगर आपको प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टवॉच की तलाश है, तो हम आपको बताते हैं नॉइज (Noise) की एक नयी स्मार्टवॉच के बारे में. नॉइज ने हाल ही में लग्जरी कलरफिट क्रोम (Colorfit Chrome) स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है. कई आधुनिक फीचर्स से लैस यह स्मार्टवॉच ऑल मेटल बॉडी और कई कलर ऑप्शंस के साथ पेश की गई है. हम यहां इसके कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानेंगे-
Noise Colorfit Chrome स्पेसिफिकेशंस
नॉइज कलरफिट क्रोम स्मार्टवॉच में यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए इसको एक आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया गया है.
इसमें 1.85 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 390×450 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है.
इसमें दी गई 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस हर तरह की कंडीशन में काम करती है.
स्मार्टवॉच को पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाये रखने वाली आईपी 68 की मानक रेटिंग प्रदान की गई है.
फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिये गए हैं.
इसमें 100 से अधिक क्लाउड वॉच फेसेस मिलते हैं.
इन वॉच फेसस को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.
इसमें दी गई बैटरी ब्लूटूथ कॉलिंग के दौरान 7 दिनों का बैकअप दे सकती है और रेगुलर इस्तेमाल करने पर यह 10 दिनों का बैकअप देती है.
Also Read: Budget Smartwatch: 2000 रुपये से कम में आयी Apple Watch जैसी डिजाइन वाली स्मार्टवॉचNoise Colorfit Chrome की कीमत और उपलब्धता
नॉइज कलरफिट क्रोम स्मार्टवॉच भारतीय ग्राहकों के लिए स्मार्टवॉच इलाइट ब्लैक और एलाइट मिडनाइट गोल्ड और एलाइट सिल्वर कलर में उपलब्ध है.
इसकी कीमत 5000 रुपये निर्धारित की गई है. इसे 499 रुपये देकर प्रीबुक किया जा सकता है. इसके लिए 19 जनवरी से सेल शुरू हो चुकी है.
अगर आप इस स्मार्टवॉच के साथ नॉइज लूना स्मार्ट रिंग खरीदते हैं, तो उस पर 1,500 रुपये की छूट और नॉइज i1 स्मार्ट ग्लास खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट मिल जाएगी.