16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonu Sood: सोनू सूद के इस स्टंट पर रेलवे ने लगाई फटकार, एक्टर ने झट से मांगी माफी, जानें पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपने एक वीडियो को लेकर मुश्किल में फंस गए. सोनू ने ट्रेन से एक वीडियो फैंस के साथ पोस्ट किया. जिसके बाद रेलवे उनपर नाराज हो गया और उन्होंने ट्वीट कर एक्टर को कुछ नसीहत दी.

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को फैंस मसीहा से कम नहीं समझते. कोविड 19 की महामारी के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों की जो मदद की थी, उसकी चर्चा हर जगह हुई. अभी तक सोनू लोगों की मदद करने से कतराते नहीं. उनके नेक काम की तारीफ हर कोई करता है. इस बीच एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसे लेकर रेलवे ने उनसे नाराजगी जाहिर की है.

सोनू सूद ने शेयर किया था ट्रेन से वीडियो

दरअसल, सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर 13 दिसंबर को ट्रेन से अपना एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में एक्टर चलती ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे दिख रहे है और उन्होंने रेलिंग पकड़ा हुआ है. बैकग्राउंड में मुसाफिर हूं यारों गाना चल रहा है. एक्टर अपने इस सफर को एजॉय करते दिखे, लेकिन उनका ऐसा करना कई यूजर्स को पसन्द नहीं आया. साथ ही रेलवे को भी ये बात रास नहीं आई.


सोनू सूद को लगाई रेलवे ने फटकार

उत्तर रेलवे ने सोनू सूद को को टैग करते हुए इसपर रिएक्शन दिया. सोनू ने ट्वीट कर लिखा, प्रिय, @SonuSood, आप देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए एक आदर्श हैं. ट्रेन के गेट पर बैठकर सीढ़ियों पर यात्रा करना खतरनाक है, और इस तरह का वीडियो आपके फैंस को गलत संदेश दे सकता है. कृपया ऐसा न करें! आनंद लें! एक सहज और सुरक्षित यात्रा करें.’ सोनू सूद ने इसके बाद तुरन्त माफी मांग ली. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, क्षमा प्रार्थी, बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पे गुजरती है. धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए.


सोनू सूद की फिल्में

सोनू सूद फिल्म आशिक बनाया आपने, शीशा, सिंह इज किंग जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके है. सोनू को असली पहचान मिली 2010 में आई फिल्म दबंग में, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा सोनू ने साउथ कि फिल्मों में भी अभिनय भी किया है. इसके बाद सिंबा, शूटआउट एट वडाला और इंटरटेंमेंट जैसी फिल्मों में भी सोनू ने नकारात्मक भूमिका निभाई. पिछली बार वो अक्षय़ कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें