Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित 14 लोगों के यहां शुक्रवार को शुरू हुई प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) की छापेमारी शनिवार को खत्म हो गयी. इन 14 लोगों को ईडी ने पूछताछ के लिए शनिवार को नोटिस देकर रांची कार्यालय बुलाया है. मालमू हो कि जून 2020 में बरहरवा में हाट बाजार की बंदोबस्ती के टेंडर को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में यह जांच हो रही है. इस छापामारी में ईडी टीम ने पत्थर व्यवसायी हीरा भगत के यहां से तीन करोड़ रुपये बरामद किये हैं. वहीं, दाहु यादव के घर से एक लोहे की बड़ी तिजोरी मिली है. व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज एवं अन्य उपकरण भी ईडी ने जब्त किये हैं.
इन्हें दी गयी नोटिस
– विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा
– हीरा भगत (पत्थर व्यापारी)
– छोटू यादव (पत्थर व्यापारी)
– वेदु खुडानियां (पत्थर व्यापारी)
– दाहू यादव (फेरी संचालक)
– संजय दीवान (ज्वेलर्स)
– कृष्णा साहा (पत्थर व्यापारी)
– भगवान भगत (पत्थर व्यापारी)
– भवेश भगत (पत्थर व्यापारी)
– सुब्रत पाल (पत्थर व्यापारी)
– पतरू सिंह
– ट्विंकल भगत
– राजू भगत
– सोनू सिंह (पत्थर व्यापारी व फेरी संचालक)
– निमाई शील (पत्थर व बालू कारोबारी)
ईडी ने PNB में रखी जब्त सामग्री
ईडी की टीम ने शुक्रवार देर शाम को साहिबगंज के सब्जी मंडी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पहुंच कर सीलबंद बक्से जमा किये. ईडी की टीम दो वाहनों से पंजाब नेशनल बैंक पहुंची थी. सबसे अंतिम में राजमहल में छापेमारी कर इडी की टीम ने कुल तीन वाहनों से पीएनबी पहुंच कर बक्से जमा किये.
क्या है मामला
शुक्रवार को ईडी की टीम ने साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा थाने में दर्ज टेंडर मैनेज करने से संबंधित मामले में मनी लाउंड्रिंग के आरोप में छापेमारी की. ईडी की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र समेत 14 लोगों के 18 ठिकानों पर छापा मारा था. इसके अलावा बंगाल के पांच स्थानों पर भी छापेमारी की. यह सिलसिला शनिवार को खत्म हुई. इस दौरान पत्थर व्यवसायी हीरा भगत के ठिकानों से तीन करोड़ रुपये नकद मिले.
Posted By: Samir Ranjan.