दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत से एक दिन पहले रविवार को अपना ऑस्ट्रेलियाई वीजा बहाल करने की अपील हार गये हैं. अब वह ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट नहीं खेल पायेंगे. पूर्ण संघीय अदालत ने उसकी अपील को खारिज कर दिया और उन्हें जल्द की ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया जायेगा.
इस फैसले ने बिना टीकाकरण वाले टेनिस सुपरस्टार नोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने और रिकॉर्ड 21 पुरुषों के ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की उम्मीदों को समाप्त कर दिया. एक फैसले में जिसने पूरे देश और दुनिया भर के टेनिस प्रशंसकों को प्रभावित लिया है. ऑस्ट्रेलियाई आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉक के फैसले के लिए नोवाक जोकोविच की चुनौती को फेडरल कोर्ट की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने खारिज कर दिया था.
Also Read: नोवाक जोकोविच फिर हिरासत में, दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी को सरकार ने बताया देश के लिए खतरा
हॉक ने इस आधार पर टेनिस स्टार का वीजा रद्द कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया में उनकी उपस्थिति से नागरिक अशांति का खतरा हो सकता है. इससे टीकाकरण विरोधी भावना को बढ़ावा मिलेगा, जो कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सही नहीं है. निर्वासन आदेश में आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया लौटने पर तीन साल का प्रतिबंध भी शामिल होता है. 2022 के पहले ग्रैंड स्लैम प्रतिस्पर्धा में भाग लेने आए जोकोविच का वीजा शुरू में 6 जनवरी को मेलबर्न के हवाई अड्डे पर रद्द कर दिया गया था.
बिना टीकाकरण वाले आगंतुकों के लिए ऑस्ट्रेलिया के नियमों के हवाले से अधिकारियों ने उनका वीजा रद्द कर दिया था. हालांकि चिकित्सीय छूट का हवाला देकर उन्होंने कोर्ट में वीजा बहाल करने का मामला एक बार जीत लिया था. बाद में फिर सरकार ने अपने विशेषाधिकार से यह कहते हुए उनका वीजा रद्द कर दिया कि उनका यहां रहना देश के लिए खतरा है.
Also Read: जोकोविच मामले में बोले राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियाई ओपन एक खिलाड़ी से ज्यादा महत्वपूर्ण
पूर्व में जोकोविच के वकीलों ने कोर्ट को बताया था कि पिछले महीने जोकोविच कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इस वजह से उन्हें टीका नहीं लगाया गया है. इस छूट के आधार पर जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में रहने की मंजूरी दी गयी थी. तब लग रहा था कि जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल पायेंगे. अब भी मैच की टाईशीट में जोकोविच का नाम है.