Kanpur : यूपी के कानपुर में ई-बसों के ठहराव के लिए स्मार्ट बस स्टॉप बनाने का काम तेजी से चल रहा है. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कानपुर में प्रस्तावित 30 स्मार्ट बस स्टॉप को बनाने की समय सीमा जुलाई-2023 तय की गई है. मोतीझील मेट्रो स्टेशन की तरह स्मार्ट बस स्टॉप घंटाघर, टाटमिल, जेड स्क्वायर, नरोना चौराहे समेत 30 स्थानों पर बनाए जाएंगे.
आधुनिक बस अड्डा बनने के बाद ई-बसें इसी स्टॉप पर रुकेंगी. फिलहाल अभी कानपुर में बस स्टॉप नहीं बने हुए हैं. जिसके कारण ई-बसें कहीं भी रुक जाती हैं, जिसके कारण शहर में जाम की समस्या बनी रहती है.
मोतीझील में बन रहे स्मार्ट बस स्टॉप का ढांचा तैयार कर लिया गया है. ग्रिल और बोर्ड से लेकर अन्य व्यवस्था की जा रही है. वर्तमान में यहां पर टाइल्स लगाने का काम चल रहा है. इसे कुछ दिनों बाद तैयार कर दिया जाएगा. इसके बाद अन्य जगहों पर काम शुरू किया जाएगा. स्मार्ट सिटी अधिकारियों के मुताबिक इस बस स्टॉप को पीपीपी मॉडल के तहत तैयार किया जा रहा है. इसको तैयार करने में लगभग चार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.
कानपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में तब्दील किया जा रहे है. इसी क्रम में शहर भर में चल रही ई बसों के स्टॉप के लिए आधुनिक बस अड्डे शहर भर में बनाए जाएंगे. रामादेवी, टाटमिल, श्यामनगर, जरीब चौकी, गोल चौराहा, मोतीझील, बड़ा चौराहा, सरसैया घाट, कल्याणपुर, रावतपुर, नौबस्ता, बारादेवी समेत 30 प्वाइंटों पर स्मार्ट स्टॉप बनेंगे. ई-बस स्टॉप को सोलर प्लांट से चलाया जाएगा. बस स्टॉप में ड्रिकिंग वाटर की व्यवस्था होगी. इन अड्डो पर सिर्फ बसों के लिए रुकने की व्यवस्था होगी.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी