20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी एयरपोर्ट पर अब FASTag से कटेगा पार्किंग शुल्क, जानिए पूरी डिटेल

वाराणसी में अब एयरपोर्ट पर यात्रियों को फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पार्क प्लस के साथ मिल गया है. इससे पार्किंग क्षेत्र में कम समय लगेगा.

वाराणसी में हवाई अड्डे पर अब यात्रियों को फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पार्क प्लस के साथ मिल गया है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक फास्टैग जारी करता है. फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग समाधान एयरपोर्ट की पार्किंग में स्वचालित नकद रहित भुगतान की सुविधा देता है. इससे पार्किंग क्षेत्र में गाड़ी की आवाजाही में कम समय लगता है और चीजें आसान होती हैं. इसके लिए आज से ट्रायल शुरू होगा.

कैसे होता है पार्किंग शुल्क का भुगतान

पार्किंग शुल्क का भुगतान वाहन से जुड़े वैध फास्टैग के माध्यम से होता है. इससे भुगतान में लगने वाला समय कम हो जाता है. एक बयान में कहा गया है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक और पार्क प्लस ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिये गठजोड़ किया है.

Also Read: वाराणसी के ‘सर्व सेवा भवन’ को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत, ध्वस्तीकरण के आदेश पर रोक लगाने से किया इनकार

इससे स्थानीय निवासी अब वाराणसी हवाई अड्डे पर पार्किंग स्थल के भुगतान के लिए अपनी कार पर फास्टैग का उपयोग कर सकते हैं. दोनों कंपनियां देशभर में प्रमुख पार्किंग स्थलों पर कतारों में लगने वाले समय को कम करने को लेकर भुगतान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिये मिलकर काम कर रही हैं. जल्दी ही इस सेवा को अन्य शहरों के हवाई अड्डों पर भी लागू किया जाएगा.

अधिकारी ने क्या बताया

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को सरल, सुरक्षित और निर्बाध भुगतान अनुभव प्रदान करना है. उन्होंने कहा, ‘‘इससे हवाई अड्डे के पार्किंग स्थल पर बढ़ती भीड़ के बीच समय बचाने में मदद मिलेगी और यात्रा अनुभव बेहतर होगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें